यादव ने आरोप लगाया कि जनता के गुस्से का मीटर तेज़ी से बढ़ रहा है. उत्पादन का पहिया जाम है और संचार व्यवस्था बाधित है.
Lucknow: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर राज्य की बिजली व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर फुंक गया है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बिजली नहीं है, सिर्फ़ बिजली के बिल आ रहे हैं और ये बेतहाशा बिल लोगों की जेबें खा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को चौपट कर दिया है. उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर फुंक गया है. मंत्रियों और अफसरों के बीच तार टूट गए हैं और परेशान जनता के बीच सरकार के भरोसे के स्तंभ उखड़ गए हैं. यादव ने आरोप लगाया कि जनता के गुस्से का मीटर तेज़ी से बढ़ रहा है. उत्पादन का पहिया जाम है, संचार व्यवस्था बाधित है और वितरण के नाम पर भ्रष्टाचार की कमाई का बंदरबांट हो रहा है.
बिजली कटौती से सभी परेशान
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए जो काम पहले किया था, भाजपा सरकार ने नौ साल में सब बर्बाद कर दिया है. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश की जनता अघोषित बिजली कटौती से परेशान है. सरकार किसानों को सिंचाई के लिए भी बिजली नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों और जिला मुख्यालयों में भी बिजली का भारी संकट है. उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में घंटों बिजली कटौती हो रही है. आम लोग, व्यापारी, छात्र-छात्राएं सभी बिजली कटौती से परेशान हैं. सरकार तब तक होश में नहीं आती जब तक लोग उपकेंद्रों पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन नहीं करते.
बिजली चेकिंग के नाम पर वसूली का आरोप
कहा कि जब राजधानी लखनऊ के लोग बिजली के लिए धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य के अन्य जिलों और ग्रामीण इलाकों में हालात कितने खराब होंगे. सपा प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में एक यूनिट भी बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया. यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जो भी बिजली उपलब्ध है, वह समाजवादी सरकार के दौरान बने बिजली संयंत्रों से ही पैदा हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हर विभाग में भारी भ्रष्टाचार है. प्रदेश में बिजली चेकिंग के नाम पर किसानों, व्यापारियों और आम जनता से जबरन वसूली की जा रही है. बिजली को लेकर भाजपा सरकार चौतरफा विरोध का सामना कर रही है. कई जगहों पर बिजली मंत्री का घेराव किया गया है. जनता सरकार का विरोध कर रही है.
ये भी पढ़ेंः शिलान्यास और पट्टिकाओं पर विधायकों के भी नाम होंगे शामिल, जनप्रतिनिधियों के सुझाव को गंभीरता से लें अफसर
