Home Latest News & Updates सीनियर राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 23 से 28 अगस्त तक नई दिल्ली में, भारत में होंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं

सीनियर राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 23 से 28 अगस्त तक नई दिल्ली में, भारत में होंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
National Squash Championship

एसआरएफआई के महासचिव साइरस पोंचा ने कहा कि अधिकांश शीर्ष खिलाड़ियों के इस आयोजन में भाग लेने की उम्मीद है.

New Delhi: नई दिल्ली में 23 से 28 अगस्त तक सीनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी. यह घोषणा स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसआरएफआई) ने गुरुवार को की. एसआरएफआई के महासचिव साइरस पोंचा ने गुरुवार को बताया कि हमारी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप तीन सप्ताह के लिए दिल्ली में ध्यानचंद स्टेडियम में हो रही है. इसका आयोजन 23 से 28 अगस्त तक किया गया है. एसआरएफआई के महासचिव साइरस पोंचा ने कहा कि अधिकांश शीर्ष खिलाड़ियों के इस आयोजन में भाग लेने की उम्मीद है. एसआरएफआई ने टेक दिग्गज एचसीएल के साथ मिलकर गुरुवार को एचसीएल इंडिया स्क्वैश टूर 2025-26 भी लॉन्च किया. प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (पीएसए) टूर, जिसे अब छह शहरों तक विस्तारित किया गया है, देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाएगा.

अहमदाबाद में भी होंगे चैलेंजर इवेंट

इसके अलावा पीएसए रैंकिंग अंक, बढ़ा हुआ नकद पुरस्कार और घरेलू खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने का एक मजबूत मार्ग प्रदान करेगा. दूसरे संस्करण में चेन्नई में एक पीएसए चैलेंजर 15k इवेंट, जयपुर और मुंबई में दो पीएसए चैलेंजर 9k इवेंट और नई दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में तीन पीएसए चैलेंजर 6k इवेंट आयोजित किए जाएंगे. सभी टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं को समान पुरस्कार राशि दी जाएगी, जिसमें चैंपियन को इवेंट स्तर के आधार पर 15,000, 9,000 और 6,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. प्रत्येक चरण में 24 खिलाड़ियों का नॉकआउट प्रारूप होगा, जिसमें शीर्ष आठ सीड को दूसरे दौर में बाई मिलेगी. यह दौरा 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पीएसए-पंजीकृत खिलाड़ियों के लिए खुला है.

स्क्वैश इंडिया टूर जयपुर में 4 अगस्त से

एसआरएफआई के महासचिव साइरस पोंचा ने कहा कि हम युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और हमारे सहयोगी एचसीएल के बहुत आभारी हैं, जिनका समर्थन 2016 से भारतीय स्क्वैश प्रतिभाओं को पोषित करने में सहायक रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष बढ़ी हुई पुरस्कार राशि और विस्तारित टूर्नामेंट के अवसर विकास को और गति देंगे, जिससे अधिक खिलाड़ियों को प्रदर्शन हासिल करने, पीएसए अंक अर्जित करने और ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की तैयारी करने में मदद मिलेगी. एचसीएल स्क्वैश इंडिया टूर 2025-26 जयपुर में 4-8 अगस्त से शुरू होगा, इसके बाद मुंबई (8-12 सितंबर), बेंगलुरु (26-31 सितंबर), चेन्नई (1-5 दिसंबर), अहमदाबाद (27 से 31 जनवरी) और नई दिल्ली (3-7 फरवरी) में आयोजित होंगे.

ये भी पढ़ेंः IND vs ENG Test Series : ओवल में दम दिखाने उतरेगी टीम इंडिया, कई चुनौतियों के साथ बराबरी के लिए…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?