क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आक्रामक अंदाज आगामी एशेज के मैच-डे टिकटों के लिए एक बड़ा आकर्षण साबित होगा.
India Vs England Test Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. ये सीरीज काफी रोमांचक रही है. दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच ही कई मौकों पर तीखी नोंकझोंक देखने को मिली है. यही वजह है कि अब एशेज की टिकट बिक्री पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आक्रामक अंदाज आगामी एशेज के मैच-डे टिकटों के लिए एक बड़ा आकर्षण साबित होगा.
कब शुरू होगी एशेज सीरीज?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 नवंबर में शुरू होगी, और ग्रीनबर्ग को उम्मीद है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान कुल 837,879 दर्शकों की संख्या पार कर जाएगी. ग्रीनबर्ग ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, “यह शानदार है, है ना? एक प्रशंसक के तौर पर यह (एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज) शानदार क्रिकेट है.” एशेज के अलावा, यह ऑस्ट्रेलियाई इतिहास का सबसे ज्यादा दर्शकों वाली टेस्ट सीरीज थी और इसका रिकॉर्ड 946,750 दर्शकों का है, जो 1936-37 की एशेज के दौरान बना था, जब सर डोनाल्ड ब्रैडमैन अपने चरम पर थे. उन्होंने आगे कहा, “मुझे यकीन है कि जब हमारे इंग्लिश फ्रेंड्स आएंगे, तो हर किसी की अपनी राय होगी और हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मुझे उनका क्रिकेट खेलने का तरीका बहुत पसंद है और मैं उन्हें हमारी धरती पर खुद को परखते हुए देखने के लिए बेताब हूं.”
रोमांचक रही है इंडिया-इंग्लैंड की सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार तनातनी देखने को मिली है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की ओवल क्यूरेटर ली फोर्टिस को दी गई सलाह ने भी इस विवाद को और बढ़ा दिया है. ग्रीनबर्ग ने कहा कि एशेज सीरीज के टिकटों की प्री-सेल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के टिकटों से दोगुनी हो चुकी है. उन्होंने कहा, “इस एशेज सीरीज के दौरे पर उनके यहां आने से पहले यह क्रिकेट देखना शानदार होगा. इससे हमारे ज्यादा टिकट बिकेंगे. हमें लगता है कि यह बात करने लायक है.” सीए के अनुमान के अनुसार, पर्थ, ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में होने वाले पाँच एशेज टेस्ट मैचों के पहले दिन के टिकट बिक चुके हैं. इस बीच, गाबा, एडिलेड ओवल और एससीजी में पहले, दूसरे और तीसरे दिन के लिए टिकटों का आवंटन भी समाप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG Test Series : ओवल में दम दिखाने उतरेगी टीम इंडिया, कई चुनौतियों के साथ बराबरी के लिए मुकाबला
