Home राज्यGujarat गुजरात में ग्रामीणों ने दो युवकों को पेड़ से बांधकर लाठियों से जमकर पीटा, पुलिस ने 10 को किया गिरफ्तार

गुजरात में ग्रामीणों ने दो युवकों को पेड़ से बांधकर लाठियों से जमकर पीटा, पुलिस ने 10 को किया गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
arrested

दोनों युवकों का अपहरण कर लिया गया और उन्हें एक वाहन में ताड़वा गांव लाया गया, जहां दोनों को पेड़ से बांधकर लाठियों से जमकर पीटा गया.

Godhra: गुजरात के पंचमहल जिले में दो महिलाओं के साथ भागने पर दो आदिवासी पुरुषों का अपहरण कर उन्हें पेड़ से बांध दिया गया और कथित तौर पर लोगों के एक समूह ने उनकी पिटाई की. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं के साथ उनके रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी मारपीट की. कैमरे में कैद हुई इस घटना के सिलसिले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक एनवी पटेल ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया, जिसमें दो लोगों को रस्सी से पेड़ से बांधकर लोगों के एक समूह द्वारा लाठियों और मुक्कों से पीटते हुए दिखाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पीड़ितों की FIR पर शुरू हुई जांच

पटेल ने मीडिया को बताया कि वीडियो की आगे की जांच से पता चला कि यह गुरुवार को जिले के शेहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शूट किया गया था. पुलिस उपाधीक्षक एनवी पटेल ने बताया कि शेहरा पुलिस ने दो पीड़ितों की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने उनका अपहरण कर लिया था, जिनमें से कुछ उन महिलाओं के रिश्तेदार थे जिनके साथ वे रिश्ते में थीं. महिलाओं के रिश्तेदार दोनों के उनके साथ भागने से नाराज थे और उन्होंने उन्हें पड़ोसी खेड़ा जिले के मेहमदाबाद में खोज निकाला.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाः पुलिस उपाधीक्षक

शेहरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों का अपहरण कर लिया गया और उन्हें एक वाहन में ताड़वा गांव लाया गया जहां दोनों को पेड़ से बांध दिया गया और सजा के तौर पर पीटा गया. पुलिस ने कहा कि उनके साथ आई महिलाओं को भी उनके रिश्तेदार और अन्य ग्रामीण गांव ले आए और उनके साथ मारपीट की. घटना में शामिल महिलाओं के रिश्तेदारों और अन्य ग्रामीणों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत गलत तरीके से कारावास, अपहरण, गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होना, दंगा और जानबूझकर अपमान करने सहित अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक एनवी पटेल ने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सावधान! दिल्ली में आपके पास कार है तो हो जाएं सतर्क, इस साल चोरी की घटनाएं 52 प्रतिशत तक बढ़ीं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?