Sandal For Ethic Wear : अक्सर लड़कियां अपने कपड़ों के मैचिंग के शूज या फिर हील्स लेकर आती हैं. लेकिन फिर भी जब वह इंडियन वियर कैरी करती हैं तो उनके पास Sandal ही नहीं होती हैं.
Sandal For Ethic Wear : लड़कियां अपने लुक को लेकर बहुत केयरफुल रहती हैं. फिर चाहे वो इंडियन वियर कैरी करें या वेस्टर्न वियर, लेकिन अक्सर लड़कियां अपने कपड़ों के मैचिंग के शूज या फिर हील्स लेकर आती हैं. लेकिन फिर भी जब वह इंडियन वियर कैरी करती हैं तो उनके पास Sandal ही नहीं होती हैं. ऐसे में अगर आप मार्केट जा रही हैं और अपने लिए Sandal खरीदने का सोच रही है तो इसके पहले एक बार इन तस्वीरों को देख लें और आइडिया ले लें.
नैरो हील्स

मार्केट में इस तरह के नैरो हील्स आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. इंडियन के साथ-साथ ये वेस्टर्न लुक पर भी कमाल लगते हैं. ये आपके लुक को और भी ज्यादा एलिगेंट बना देते हैं.
हील्स

लड़कियों को पेंसिल हील्स बहुत पसंद होते हैं. इस तरह के हील्स हर आउटफिट के साथ कैरी किए जाते हैं और रॉयल लुक देते हैं. इंडियन वियर के साथ ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Payal Designs For Teej : इस तीज अपनी पत्नी को दें खूबसूरत डिजाइन के पायल, देख हर कोई करेगा तारीफ
जूती

जूती हील्स में हो या फ्लैट आप इंडियन वियर को अच्छे से कॉम्प्लीमेंट करती है. किसी भी तरीके के सूट के साथ जूती बेहद क्लासी लगती हैं.
वेज

वेजेस का फैशन कभी कम नहीं होता है. ये दिखने में स्टाइलिश और पहनने में बेहद कंफर्टेबल होते हैं. मार्केट में आपको इनके कई डिजाइन और कलर मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Suit Color For Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर कपड़ों के इन रंगों के साथ घोल दें मिठास, अपने सूट कलर…
