Home Latest News & Updates यूपी में भीषण हादसा: गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, मृतकों में 9 एक ही परिवार के

यूपी में भीषण हादसा: गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, मृतकों में 9 एक ही परिवार के

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Bolero fell in the canal

श्रद्धालु सिहागांव से खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में पवित्र जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी बेलवा बहुता के पास यह दुर्घटना हुई. थाना प्रभारी राय ने बताया कि बोलेरो में चालक समेत 15 लोग सवार थे.

Gonda (Uttar Pradesh): यूपी के गोंडा जिले में रविवार को एक बोलेरो सरयू नहर में गिर गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में नौ लोग एक ही परिवार के हैं .इटियाथोक के थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि श्रद्धालु सिहागांव से खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में पवित्र जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी बेलवा बहुता के पास यह दुर्घटना हुई.थाना प्रभारी राय ने बताया कि बोलेरो में चालक समेत 15 लोग सवार थे. ग्रामीणों और बचाव दल की मदद से डूबे हुए वाहन से 11 शव बरामद किए गए. अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

योगी ने जताया शोक, 5-5 लाख की मदद

हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. बताया जाता है कि सभी श्रद्धालु बोलेरो से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. श्रद्धालु मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले थे. गाड़ी में 15 लोग सवार थे. पानी में डूबने से 11 की मौत हो गई. जबकि एक लापता है. हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश अफसरों को दिया. उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित उपचार में लापरवाही न बरती जाए. सीएम ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए है. दुर्घटना का कारण बारिश बताई जा रही है. बोलेरो जब पुल के ऊपर से गुजर रही थी तभी फिसलन के चलते बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. बोलेरो के साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वाहन फिसलकर नहर में पलट गया. वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया.

एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए. बाद में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला. हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. इसके अलावा एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने भी शवों की तलाश शुरू की. टीम ने 11 शवों को बरामद किया. सीहागांव में हादसे की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिवारों में चीख-पुकार मची थी. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा था. मृतकों के घरों में रो-रोकर बुरा हाल था. डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. राहत व बचाव कार्य जारी है. लापता व्यक्ति की खोज के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय टीम लगातार प्रयास कर रही है. हादसे की जांच कराई जा रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि हादसे के कारणों की सही जानकारी मिल सके.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?