Home राज्यJammu Kashmir उधमपुर में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस 200 फीट खाई में गिरी, तीन जवान शहीद, 15 घायल

उधमपुर में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस 200 फीट खाई में गिरी, तीन जवान शहीद, 15 घायल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
A bus carrying CRPF jawans fell into a ditch in Udhampur

बल की 187 बटालियन का यह वाहन 23 जवानों को लेकर लौट रहा था. हादसा गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे कदवा में हुआ. सभी जवान बसंत गढ़ से एक ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे.

Jammu: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में गुरुवार को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक वाहन सड़क से फिसलकर 200 फीट खाई में गिर गया, जिससे तीन जवान शहीद हो गए और 15 अन्य घायल हो गए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायल जवानों की सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे कदवा इलाके में हुई, जब जवान बसंत गढ़ से एक ऑपरेशन के बाद बंकर वाहन में लौट रहे थे.

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

जवान बल की 187 बटालियन के थे. दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 15 अन्य घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और जवान की मौत हो गई, जिससे शहीद जवानों की संख्या तीन हो गई. सिन्हा ने कहा कि वह सीआरपीएफ जवानों की मौत से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मनोज सिन्हा ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सिंह ने भी जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वाहन सीआरपीएफ के कई बहादुर जवानों को ले जा रहा था.

हर संभव मददः सिन्हा

उन्होंने कहा कि उन्होंने उपायुक्त सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बचाव के उपाय तुरंत शुरू कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन की तरफ से जवानों को हर संभव मदद की जा रही है. उधर, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उधमपुर में कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ का एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में कुछ जवानों के बलिदान की खबर सुनकर व्यथित हूं. उपराज्यपाल ने कहा कि घायल जवानों के संबंध में मैंने डीसी सलोनी राय से बात की है. डीसी व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हैं. हादसे के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. जवानों की हर संभव मदद की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः ब्रांडेड जीन्स समझकर कहीं आप भी तो नहीं पहन रहे नकली? दिल्ली में फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?