Beautiful Mehendi Designs: रक्षाबंधन पर आप अपने हाथों को इन ट्रेंडी और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं. ये आपके फेस्टिव लुक को और खास बना देंगे.
7 August, 2025
Beautiful Mehendi Designs: रक्षाबंधन, भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है. ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए बहनें खूब सजती-संवरती हैं. कपड़ों के साथ साथ वो मेहंदी डिजाइन पर भी फोकस करती हैं. हालांकि, हर बार अलग और यूनिक मेहंदी डिजाइन को लेकर कन्फ्यूजन हो जाती है. अगर आप भी इस रक्षाबंधन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो सूट-साड़ी के साथ साथ मेहंदी डिजाइन भी पहले से ही चुन लें. क्योंकि आज हम आपके लिए इस साल के सबसे ट्रेंडिंग 6 मेहंदी डिज़ाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके फेस्टिव लुक को परफेक्ट टच देंगे.

फूलों वाला डिजाइन
फूलों का डिज़ाइन हमेशा से ही मेहंदी में क्लासिक और खूबसूरत माना जाता है. इस डिजाइन में छोटे छोटे फूलों को हाथों से बनाया जाता है. ये एलिगेंट और अट्रेक्टिव मेहंदी डिजाइन राखी के त्योहार के लिए परफेक्ट है.

पंजाबी पैटर्न
पंजाबी मेहंदी डिज़ाइन में बड़े बड़े गोल शेप और सिंपल पैटर्न्स होते हैं. इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है, जो ट्रेडिशनल और फ्यूज़न का कॉम्बिनेशन चाहती हैं. ऐसी मेहंदी आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा देगी.

एलिगेंट डिजाइन
अगर आप रक्षाबंधन पर कुछ रॉयल लुक चाहती हैं, तो इस तरह के एलिगेंट मेहंदी डिज़ाइन ट्राई करें. इस तरह के मेहंदी डिजाइन में महलों और किलों के पैटर्न्स नज़र आते हैं. ये आपकी मेहंदी को रॉयल बना देते हैं.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन के लिए Tara Sutaria से लें इंस्पिरेशन, उनके जैसे 5 रैडीमेड साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आपको बनाएंगे फैशन क्वीन

ज्योमेट्रिक पैटर्न
क्लासिक और ट्रेडीशनल मेहंदी डिज़ाइन से हटकर अगर आपको कुछ नया चाहिए, तो ज्योमेट्रिक पैटर्न बेस्ट रहेगा. इसमें ट्राईएंगल, लाइन्स और सर्कल वाले पैटर्न होते हैं. इस तरह की मेहंदी अब मॉर्डन लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है.

फिंगर मेहंदी
बहुत सारी लड़कियों को भरी भरी मेहंदी लगवाना पसंद नहीं होता. उनके लिए ये फिंगर मेहंदी पैटर्न बेस्ट रहते हैं. अपने हाथों को मेहंदी से भरने की बजाय वो उंगलियों पर इस तरह के खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं.

दुबई मेहंदी
अगर आप रक्षाबंधन के दिन स्पेशल तैयार होना चाहती हैं, तो फिर इस बार दुबई मेहंदी डिजाइन ट्राई करें. अब ये मेहंदी पैटर्न इंडिया में भी पॉपुलर हो रहे हैं. इस तरह के एलिगेंट डिजाइन आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट करें ये डायमंड ब्रैसलेट्स, उनकी कलाई पर हमेशा चमकेगा आपका दिया तोहफा
