Tara Sutaria Readymade Saree: ट्यूब ब्लाउज़ से लेकर गोल्डन हल्टर तक, तारा सुतारिया की ट्रेडिशनल लुकबुक से पाएं रक्षाबंधन के परफेक्ट आउटफिट.
6 August, 2025
Tara Sutaria Readymade Saree: रक्षाबंधन आने वाला है और अगर आप भी सोच रही हैं कि इस साल कौन स आउटफिट पहना जाए जो स्टाइलिश भी हो और ट्रेडिशनल भी, तो बॉलीवुड की ग्लैम गर्ल तारा सुतारिया से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. हम सभी जानते हैं कि तारा ने न सिर्फ एक्टिंग से बल्कि अपने स्टाइल से भी फैन्स का दिल जीता है. खासकर साड़ी के मॉडर्न फ्यूज़न लुक के लिए वो एक ट्रेंडसेटर बन चुकी हैं. ऐसे में रक्षाबंधन जैसे खास त्योहार के लिए आप तारा सुतारिया जैसे 5 रैडीमेड साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स ट्राई कर सकती हैं.

रेड ट्यूब ब्लाउज़
ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न ट्विस्ट के लिए तारा सुतारिया ने रेड बनारसी सिल्क साड़ी के साथ बिना स्ट्रैप वाला सिंपल रेड ट्यूब ब्लाउज़ पहना. उनका ये साड़ी लुक एकदम रॉयल और एलिगेंट था. इस रह का साड़ी लुक उन लड़कियों के लिए है जो ट्रेडिशन और ग्लैमर का बैलेंस चाहती हैं.

हॉल्टर नेक
डिजाइनर सिल्वर साड़ी के साथ तारा सुतारिया ने पर्ल डिटेल वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना था. फ्लोरल मोटिफ्स और शीर नेकलाइन वाले ब्लाउज ने तारा के इस साड़ी लुक ग्लैमरस टच दिया.

स्ट्रेपी ब्लाउज
स्ट्रेपी ब्लाउज़ हमेशा ही क्लासी लुक देते हैं. प्लेन साटन साड़ी के साथ तारा सुतारिया ने डीप नेकलाइन वाला स्ट्रेपी ब्लाउज पहना. इस तरह का स्ट्रेपी ब्लाउज एक्ट्रेस के स्टाइल से पूरी तरह से मैच कर रहा था. आप भी तारा की तरह स्लीक हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ अपने साड़ी लुक को पूरा कर सकती हैं.

स्वीटहॉर्ट नेक
चैरी रेड कलर की सिंपल प्लेन साड़ी के साथ तारा सुतारिया ने स्वीटहॉर्ट डीप नेक वाले दबका वर्क वाले ब्लाउज़ के साथ पेयर किया. ये उन्हें पूरी तरह से एक मॉडर्न इंडियन वाइब दे रहा था. आप भी फेस्टिव सीजन में इस तरह का डिफाइन लुक कैरी कर सकती हैं.

हाई नेक ब्लाउज़
ग्लिटरिंग गोल्डन साड़ी के साथ तारा सुतारिया ने हाई नेक हल्टर ब्लाउज़ पहना. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये साड़ी लुक काफी पसंद किया गया था. मिनिमल और क्लासी स्टाइल वाला ये साड़ी लुक रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट है. तारा सुतारिया की तरह गोल्ड जूलरी पहनकर आप भी स्टनिंग दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंः बजट में लगेगा फैशन का तड़का, त्योहार पर खरीदें ये स्टाइलिश 5 सूट सेट्स जो देंगे आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक
