Home राज्यMaharashtra ‘हम ही हिंदू संस्कृति…’ विवादास्पद मंत्रियों और हिंदुत्व को लेकर रोहित पवार ने साधा सत्तारूढ़ पर निशाना

‘हम ही हिंदू संस्कृति…’ विवादास्पद मंत्रियों और हिंदुत्व को लेकर रोहित पवार ने साधा सत्तारूढ़ पर निशाना

by Sachin Kumar
0 comment
Rohit Pawar slams ruling parties controversial ministers Hindutva

Maharashtra Politics : रोहित पवार ने कहा कि उन्होंने हिंदुत्व को लेकर सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना की और दावा किया कि हम ही हिंदू संस्कृति का संरक्षण कर रहे हैं.

Maharashtra Politics : एनसीपी (SP) विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार पर उसके कुछ मंत्रियों से जुड़े विवादों को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति के कुछ मंत्रियों पर निशाना साधा. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रोहित पवार ने कहा कि उन्होंने हिंदुत्व को लेकर सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना की और दावा किया कि हम ही हिंदू संस्कृति का संरक्षण कर रहे हैं. पवार ने आरोप लगाया कि मंत्री विवादों में पड़ रहे हैं. वहीं, संदीपन भुमरे का शराब लाइसेंस ट्रांसफर करने का काम छह घंटे में पूरा हो गया. यह कैसे हुआ, मुझे नहीं पता लेकिन आम नागरिकों की छोटी-छोटी समस्याओं के लिए कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

वह जिस हिंदुत्व की बात करते है वह 50-60 साल पुरानी

उन्होंने भूमरे के ड्राइवर से जुड़े सालार जंग जमीन विवाद का भी हवाला दिया और कहा कि इस ड्राइवर को 160 करोड़ रुपये की जमीन मिली है. वह दुनिया का सबसे अमीर ड्राइवर होगा. इससे पहले महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जमीन मामले की जांच की जाएगी. सत्तारूढ़ सरकार पर हमला करते हुए पवार ने दावा किया कि समुदाय को आपस में लड़ाने की संभावना है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि वे हिंदुत्व की बात करते हैं जो 50-60 साल पुराना है, लेकिन हम जिस हिंदू संस्कृति का संरक्षण करते हैं वह हजारों साल पुरानी है. हिंदू संस्कृति हमें इंसान बनना सिखाती है.

बेरोजगारों में सबसे ज्यादा हिंदुओं की संख्या

रोहित पवार ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में हर दिन आठ किसान आत्महत्या करते हैं और कहा इनमें से कम से कम सात हिंदू होंगे. उन्होंने यह भी पूछा कि उत्पीड़न का सामना करने वाली अधिकांश महिलाएं हिंदू नहीं हैं और क्या बेरोजगार युवाओं का एक बड़ा हिस्सा हिंदू नहीं है? दूसरी तरफ शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (सपा) के कर्जत जामखेड से विधायक पवार ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार का हिंदुत्व सिर्फ वोटो के लिए है. बता दें कि इससे पहले अधिवक्ता आरती साठे को बॉम्बे हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया था, जिस पर उन्होंने कहा था कि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- दो EPIC नंबरः नोटिस पर तेजस्वी तैयार कर रहे ये जवाब, पत्र पाते ही चौंक जाएगा पटना जिला प्रशासन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?