Harmanpreet Kaur’s Mission 2025: हरमनप्रीत और उनकी टीम अब सिर्फ भाग लेने नहीं, बल्कि जीतने के इरादे से मैदान पर उतर रही है. अगर टीम अपने आत्मविश्वास, लय और जुनून को बनाए रखे, तो 2025 का वर्ल्ड कप भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा अध्याय बन सकता है.
Harmanpreet Kaur’s Mission 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर एक सीधा और सशक्त संदेश दिया है, “इस बार सिर्फ एक लक्ष्य है, आईसीसी ट्रॉफी जीतकर देश का लंबा इंतज़ार खत्म करना.” अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाला यह वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए सुनहरा अवसर है, और हरमनप्रीत मानती हैं कि अब वक्त आ गया है उस दीवार को तोड़ने का, जो सालों से उनके और भारत के बीच खड़ी है.
अधूरे सपनों की चुभन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम कई बार जीत के दरवाज़े तक पहुंचकर भी ट्रॉफी से चूक गई है. 2017 के इंग्लैंड वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार आज भी करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की याद में ताज़ा है. उस समय हरमनप्रीत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की विस्फोटक पारी ने पूरे देश को गर्व से भर दिया था, लेकिन अधूरी खुशी के साथ. हरमनप्रीत कहती हैं, “वर्ल्ड कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, यह करोड़ों सपनों का भार है. इस बार हम उसे पूरा करना चाहते हैं.”
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में परखेगी टीम की ताकत
14 सितंबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज टीम के लिए अपनी तैयारियों को परखने का असली मौका होगी. तीन वनडे मैचों की इस भिड़ंत में टीम इंडिया का सामना दुनिया की सबसे मज बूत महिला टीमों में से एक से होगा. इंग्लैंड में हाल ही में वनडे और टी20 दोनों सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है, लेकिन हरमनप्रीत मानती हैं कि ऑस्ट्रेलिया को हराना हमेशा बड़ी चुनौती होती है. “हमने कैंप में जमकर मेहनत की है और हम जानते हैं कि सही समय पर सही खेल दिखाना ही हमें चैंपियन बनाएगा.”
2017 का सुनहरा लेकिन अधूरा पल
हरमनप्रीत का 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शतक आज भी महिला क्रिकेट की सबसे यादगार पारियों में गिना जाता है. वो कहती हैं, “जब हम फाइनल हारकर लौटे, तब भी हजारों लोग एयरपोर्ट पर हमारा स्वागत करने आए. उस समय महसूस हुआ कि हम सिर्फ क्रिकेट नहीं खेल रहे, बल्कि देश का दिल जीत रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: AFC U20: दो दशक का इंतज़ार खत्म, भारत ने AFC U20 महिला एशियन कप में बनाई जगह
