Home राज्यJammu Kashmir कठुआ में बादल फटने और भूस्खलन से 7 लोगों की मौत, बचाव में उतरी सेना, NDRF और SDRF

कठुआ में बादल फटने और भूस्खलन से 7 लोगों की मौत, बचाव में उतरी सेना, NDRF और SDRF

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Cloud burst in Kathua

Cloud burst in Kathua: मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कठुआ के कई हिस्सों में भूस्खलन से हुई मौत और क्षति पर दुख व्यक्त किया है. सीएम ने पीड़ित परिवारों के प्रति दुख जताया है.

Cloud burst in Kathua: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई. रविवार तड़के बादल फटने और भूस्खलन से सात लोगों की जान चली गई, जबकि पांच गंभीर घायल हो गए. जिले में रात भर भारी बारिश हुई. जिससे राजबाग और जंगलोट के जोध घाटी गांव में यह आपदा आई. कठुआ के जिला विकास आयुक्त राजेश शर्मा वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बचाव और राहत अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने से प्रभावित जोध घाटी में पांच लोगों की जान चली गई, जिससे गांव तक पहुंच बाधित हो गई और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा, वहीं जंगलोट इलाके में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो लोगों की जान चली गई. उन्होंने बताया कि जोध घाटी से पांच लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त बचाव अभियान जारी है.

बागड़, चांगडा और दिलवान-हुतली में भूस्खलन

भारी बारिश के चलते कठुआ के बागड़, चांगडा गांव और लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवान-हुतली में भी भूस्खलन हुआ. लोगों से उनकी सुरक्षा के लिए जल निकायों से दूर रहने का अनुरोध किया गया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और प्रशासन को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राहत, बचाव और निकासी के उपाय करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कठुआ के कई हिस्सों में भूस्खलन से हुई मौत और क्षति पर दुख व्यक्त किया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल कठुआ में बचाव और राहत अभियान चला रहे हैं.

अमित शाह को दी गई हादसे की जानकारी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी रविवार को कठुआ ज़िले में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में हुई मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने एक्स पर कहा कि कठुआ के कई इलाकों में बारिश के कारण हुए विनाशकारी भूस्खलन में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी गई है. उपराज्यपाल ने कहा कि मैंने पुलिस अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं सहायता प्रयासों का समन्वय व क्रियान्वयन करने और मौके पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंः Weather Update : कयामत बन बसर रहे बादल, इन जगहों की हालत हुई खराब; मुश्किल में फंसे लोग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?