Ballia News: बताया जाता है कि बिजली कटौती और बिजली संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा नेता की अधीक्षण अभियंता से बहस हो गई. इस दौरान नेता ने अभियंता की पिटाई कर दी.
Ballia News: यूपी के बलिया जिले में बिजली की समस्या को लेकर भाजपा नेता की अधीक्षण अभियंता (SE) से बहस हो गई. इस दौरान नेता ने उनके कार्यालय में ही इंजीनियर पर जूते से हमला कर दिया. इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि बिजली कटौती और बिजली संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा नेता की अधीक्षण अभियंता से बहस हो गई. इसके बाद भाजपा नेता ने उनके कार्यालय में ही अभिय़ंता की जूते से पिटाई कर दी. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता लाल सिंह को पीटा जा रहा है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, यह घटना शनिवार को हुई. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि लाल सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुन्ना बहादुर नाम का एक व्यक्ति कुछ अज्ञात लोगों के साथ बिना अनुमति के उनके कार्यालय में घुस आया.
सत्ता का अर्थ पीड़ा देना नहींः अखिलेश यादव
भाजपा नेता ने कथित तौर पर जाति-आधारित गालियों और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिर लात-घूंसों और जूते से उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने कथित तौर पर कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी फाड़ दीं और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर लाल सिंह और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. वीडियो में अधिकारी और नेता के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है, जिसके बाद अधिकारी की पिटाई कर दी जाती है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक संदेश के साथ वीडियो साझा किया: सत्ता का अर्थ पीड़ा देना नहीं है. गिरफ्तार होने से पहले मुन्ना बहादुर ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपने क्षेत्र में बिजली से संबंधित मुद्दों के बारे में एक ज्ञापन सौंपने के लिए लाल सिंह के कार्यालय गए थे और अधीक्षण अभियंता ने उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया.
कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
भाजपा नेता ने दावा किया कि उन पर हमला किया गया और उन्हें चोटें आईं. एसपी ने कहा कि मुन्ना बहादुर और उनके साथ अन्य लोगों पर बीएनएस और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि हमने मुन्ना बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है और जांच चल रही है. अन्य किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने पुष्टि की कि मुन्ना बहादुर एक पार्टी कार्यकर्ता और पार्टी का पूर्व पदाधिकारी है. अभियंता की शिकायत पर मौके पर सीओ सिटी श्यामकांत, कोतवाल राकेश सिंह मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल की. वहीं, भाजपा नेता ने एसई व कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया.
बिजली कटौती से लोगों में था आक्रोश
सिविल लाइन स्थित बासवार उपकेंद्र से सागरपाली, फेफना क्षेत्र के 24 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति होती है. बारिश के मौसम में बिजली कटौती व फाल्ट मरम्मत में लाइन मैन की लापरवाही से तीन से चार दिन की बिजली कटौती होती है. फाल्ट मरम्मत की शिकायत करने पर लाइन मैन के न आने से ग्रामीण खुद मरम्मत करने को मजबूर होते हैं. इसको लेकर क्षेत्रवासी में आक्रोश व्याप्त था. इन समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी व भाजपा नेता भैया मुन्ना बहादुर सिंह अपने समर्थकों व उपभोक्ताओं के साथ कटौती की शिकायत करने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः संपत्ति विवाद में खूनी खेल: भाई की हत्या के बाद भाभी और भतीजियों को भी मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
