Home Latest News & Updates संपत्ति विवाद में खूनी खेल: भाई की हत्या के बाद भाभी और भतीजियों को भी मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

संपत्ति विवाद में खूनी खेल: भाई की हत्या के बाद भाभी और भतीजियों को भी मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
accused arrested

Murder in Bahraich: इस संबंध में एएसपी ने बताया कि सुमन के घरवालों ने देवर अनिरुद्ध पर शक जताया था. घर वालों का कहना था कि अनिरुद्ध और उसके एक दोस्त ने चारों को जान से मारने की नीयत से अगवा कर लिया है.

Murder in Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में देवर ने अपनी भाभी और तीन भतीजियों की हत्या कर दी. बताया जाता है कि आरोपी ने संपत्ति के विवाद में वारदात को अंजाम दिया. आरोपी अपने भाई की हत्या के मामले में जेल में बंद था. इस समय जमानत पर बाहर आया है. बाहर आते ही देवर ने वारदात को अंजाम दिया. एएसपी (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने गुरुवार को बताया कि बहराइच के रमईपुरवा गांव का निवासी अनिरुद्ध कुमार 2018 में संपत्ति विवाद को लेकर अपने भाई संतोष कुमार की हत्या के मामले में जेल में बंद था. उन्होंने बताया कि हत्या के कुछ महीने बाद जमानत मिलने पर अनिरुद्ध अपने भाई की पत्नी 36 वर्षीय सुमन को जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करके उसके साथ रहने लगा.

तीनों बेटियों के साथ लापता थी मां

अधिकारी ने बताया कि उसकी दो बेटियां थीं, छह साल की अंशिका और तीन साल की लाडो. एएसपी ने कहा कि सुमन की अपने पति संतोष से जन्मी 12 वर्षीय बेटी नंदिनी भी थी. एसएसपी ने कहा कि चूंकि सुमन अपने पति की हत्या के मामले में एक प्रमुख गवाह थी, इसलिए अनिरुद्ध उससे गवाही बदलने के लिए कह रहा था. एएसपी तिवारी ने कहा कि सुमन हाल ही में अपनी तीन बेटियों के साथ मायके आई थी और 19 अगस्त को सुमन की मां रमपता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी और तीनों लड़कियां 14 अगस्त से लापता हैं. एएसपी ने कहा कि सुमन के घरवालों को शक था कि अनिरुद्ध और उसके एक साथी ने चारों को जान से मारने की नीयत से अगवा किया है.

गायघाट पुल से आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अनिरुद्ध मोतीपुर इलाके के गायघाट पुल के पास मौजूद है. इस पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने अनिरुद्ध ने यह कबूल किया कि उसने अपने दोस्त की मदद से भाभी सुमन और तीनों भतीजियों को 14 अगस्त को मिहीपुरवा कस्बे में बुलाया था. इसके बाद वह सभी को लखीमपुर खीरी जिले के खम्हरिया इलाके में शारदा नदी पर बने एक पुल पर ले जाकर नदी में धकेल दिया. एएसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास झाड़ियों से सुमन और लड़कियों के कपड़े, एक लड़की के जूते और अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है. हालांकि शव अभी तक नहीं मिले हैं. एएसपी ने बताया कि वारदात के बाद से आरोपी का सहयोगी फरार है.

ये भी पढ़ेंः प्रदर्शन से हालात तनावपूर्ण: भिवानी में इंटरनेट पर रोक, खेत में मिला शिक्षिका का शव, मौत की होगी CBI जांच

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?