Home Top News वोटर अधिकार यात्रा में PM मोदी की मां को अपशब्द कहने पर BJP ने की FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

वोटर अधिकार यात्रा में PM मोदी की मां को अपशब्द कहने पर BJP ने की FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

by Sachin Kumar
0 comment
BJP files FIR abuses hurled PM late mother during Rahul Bihar yatra

Voter Adhikar Yatra : कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. ब्लॉक की चल रही वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर गदर मच गया है. BJP ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी है.

Voter Adhikar Yatra : बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करने के लिए कांग्रेस का नेतृत्व वाला I.N.D.I.A. ब्लॉक सड़कों पर है. इसी बीच मतदाता अधिकार यात्रा पर आरोप लगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की दिवंगत मां को अपशब्द कहे जाने BJP ने FIR दर्ज करा दी है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को राज्य की जनता जरूर दंडित करेगी. राज्य BJP का एक प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा शहर में बुधवार को हुई घटना के संबंध में गुरुवार को यहां कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

अपशब्दों बोलने का हुआ था वीडियो वायरल

दरभंगा जिले के कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भीड़ का व्यवहार RJD की गुंडागर्दी की विशेषता थी. कांग्रेस सत्ता की अंधी चाहत में उपद्रवी व्यवहार को बर्दाश्त करती है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो क्लिप एक छोटे मंच का है जहां पर कोई प्रमुख नेता मौजूद नहीं था. जहां पर एक व्यक्ति माइक पर गाली दे रहा था, जिसे सुना जा सकता है, लेकिन देखा नहीं जा सकता है. उसे आसपास खड़े लोगों ने भी जमकर डांटा.

पार्टी कार्यकर्ताओं को आया गुस्सा

दरभंगा में BJP जिला इकाई के अध्यक्ष आदित्य नारायण झा मन्ना ने कहा कि राहुल और तेजस्वी का पुतला जलाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा है. हम सबूत भी जुटा रहे हैं. साथ ही एक और FIR दर्ज कर रहे हैं. दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एक्स हैंडल पर लिखा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए की गई अभद्र भाषा बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. यह घटना न केवल प्रधानमंत्री मोदी के मां के प्रति अपमानजनक है, बल्कि यह पूरे देश के लिए भी एक शर्मनाक क्षण है.

मोदी में राष्ट्रसेवा की भावना भरी

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी एक गरीब मां के बेटे हैं, जिन्होंने संघर्ष और संस्कार से बेटे में राष्ट्रसेवा की भावना भरी और आज 140 करोड़ देशवासियों की सेवा पूरी तन मन से कर रहे हैं. उनकी माता जी के संस्कार और उनके जीवन के आदर्शों ने उन्हें एक सच्चे देशभक्त और दुनिया का लोकप्रियतम नेता बनाया है. राहुल और तेजस्वी की नफरती और गाली-गलौज की भाषा का जवाब बिहार की जनता जरूर देगी. भारतीय सभ्यता, संस्कृति और परंपरा का सम्मान करने वाला व्यक्ति कभी भी ऐसे अभद्र भाषा का उपयोग नहीं कर सकता और न ही किसी को करने देगा.

यह भी पढ़ें- बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट; इस रूट से की एंट्री

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?