Home मनोरंजन Shahrukh Khan की फिल्म ‘जोश’ में ऐश्वर्या नहीं, ये एक्ट्रेस होतीं उनकी बहन! जानिए मूवी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Shahrukh Khan की फिल्म ‘जोश’ में ऐश्वर्या नहीं, ये एक्ट्रेस होतीं उनकी बहन! जानिए मूवी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

by Preeti Pal
0 comment
Shahrukh Khan की फिल्म ‘जोश’ में ऐश्वर्या नहीं, ये एक्ट्रेस होतीं उनकी बहन! जानिए मूवी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Josh: शाहरुख खान की फिल्म ‘जोश’ साल 2000 में रिलीज हुई थी, जिसमें ऐश्वर्या राय ने उनकी बहन का रोल किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए मेकर्स किसी और को साइन करना चाहते थे?

28 August, 2025

Josh: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘जोश’ साल 2000 में रिलीज हुई थी, इसे फैन्स आज भी देखना पसंद करते हैं. गोवा के बैकग्राउंड पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी मैक्स (शाहरुख खान) और उसकी बहन शैली (ऐश्वर्या राय) के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में शाहरुख की ऑन-स्क्रीन बहन बनने के लिए ऐश्वर्या मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं? इस बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने खुद किया था.

इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ रोल

मंसूर खान, ‘क़यामत से क़यामत तक’, ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘अकेले हम अकेले तुम’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. एक इंटरव्यू में मंसूर खान ने बताया कि ‘जोश’ में शाहरुख की बहन वाला रोल उन्होंने सबसे पहले काजोल को ऑफर किया था. उस दौर में काजोल ‘DDLJ’, ‘बाज़ीगर’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में काम करके फैन्स के दिलों पर राज कर रही थीं और शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट हो चुकी थी. मंसूर खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैंने ये स्क्रिप्ट काजोल को सुनाई और उनसे शैली का रोल करने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया. काजोल को शैली नहीं बल्कि मैक्स का रोल ज्यादा अट्रैक्टिव लगा’.

यह भी पढ़ेंः Dinesh Vijan और Rajkummar Rao फिर होंगे साथ, Wamiqa Gabbi बनीं इस अपकमिंग बायोपिक की हीरोइन

ऐश्वर्या की एंट्री

काजोल के मना करने के बाद, मंसूर खान ने ये रोल ऐश्वर्या राय को ऑफर किया. ऐश्वर्या ने बिना किसी हिचकिचाहट इस फिल्म के लिए हां कह दी. मंसूर खान का मानना है कि ऐश्वर्या का प्रोफेशनल रवैया और उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ने फिल्म में जान डाल दी. उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से ‘जोश’ ऐश्वर्या की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.”

आमिर की गलतफहमी

मंसूर खान ने इंटरव्यू में एक और मजेदार खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो शैली के लव-इंटरेस्ट राहुल (चंद्रचूड़ सिंह) के रोल के लिए अपने कज़िन आमिर खान को लेना चाहते थे. हालांकि, आमिर को लगा कि उन्हें ‘मैक्स’ का रोल ऑफर किया जा रहा है. लेकिन मैक्स का रोल तो मंसूर ने शाहरुख खान के लिए ही लिखा था. इस तरह से आमिर खान भी जोश में काम करते-करते रह गए.

जोश का जादू

भले ही काजोल ने ‘जोश’ में काम करने से मना कर दिया, लेकिन ऐश्वर्या राय की मौजूदगी ने शैली के किरदार को खास बना दिया. शाहरुख और ऐश्वर्या की ब्रो-सिस कैमिस्ट्री आज भी फैन्स को याद है. तो अगली बार जब आप ‘जोश’ देखें, तो याद रखिए कि इस फिल्म की शैली पहले काजोल बनने वाली थीं. मगर किस्मत ने ये मौका ऐश्वर्या को दिया और उन्होंने इसे आइकॉनिक बना दिया. वहीं, बात करें मंसूर खान की तो, सालों बाद उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर ‘जाने तू… या जाने ना’ (2008) से वापसी की. इस फिल्म से उन्होंने अपने भांजे इमरान खान को बॉलीवुड में लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में मिली ऐश्वर्या राय की हमशक्ल! दोनों का हूबहू अंदाज़ देखकर इंटरनेट पर मचा बवाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?