New Delhi News: बताया जाता है कि मंदिर आए कुछ श्रद्धालुओं ने सेवादार योगेंद्र सिंह से “चुन्नीप्रसाद” (पवित्र स्कार्फ और प्रसाद का मिश्रण) मांगा. इस दौरान सेवादार से श्रद्धालुओं का विवाद हो गया.
New Delhi News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के निवासी योगेंद्र सिंह (35) के रूप में हुई है. वह काफी समय से मंदिर में सेवादार के रूप में तैनात था. लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में यह वारदात शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे हुई. पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर परिसर में कुछ लोगों और सेवादार के बीच झगड़ा हुआ है. पुलिस की जांच में सामने आया कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब मंदिर आए कुछ श्रद्धालुओं ने योगेंद्र सिंह से “चुन्नीप्रसाद” (पवित्र स्कार्फ और प्रसाद का मिश्रण) मांगा. इस दौरान कहासुनी बढ़ती गई और मामला हिंसा में बदल गया. आरोप है कि कुछ लोगों ने योगेंद्र सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही CCTV फुटेज की जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की छानबीन शुरू की. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (DCP) के अनुसार, इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और बाकी फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि सटीक घटनाक्रम सामने लाया जा सके. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर आक्रोश है. उनका कहना है कि धार्मिक स्थल पर इस तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दोषियों को हर हाल में पकड़ा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर से मंदिर परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि विवाद हिंसक हो गया और लोगों ने सेवादार पर लाठियों से हमला कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि सेवादार, जो पिछले 14-15 सालों से कालकाजी मंदिर में सेवा कर रहे थे, को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि कालकाजी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 3(5) (संयुक्त दायित्व) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि दक्षिणपुरी निवासी अतुल पांडे (30) नामक एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ेंः पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर गिरफ्तार, गोगी गिरोह के सदस्य को मारी थी गोली
