Rahul Dravid Resign From RR : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले ही राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Rahul Dravid Resign From RR : IPL 2026 के शुरुआत से पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे RR को तगड़ा झटका लगा है. इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिया है. इस दौरान उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि पिंक में आपकी उपस्थिति ने युवाओं और अनुभवी दोनों को प्रेरित किया. हमेशा रॉयल. हमेशा आभारी. यहां पर बता दें कि राहुल ने यह पद टीम से जुड़ने के एक साल बाद ही इस पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, टीम से कप्तान संजू सैमसन के फ्रेंचाइजी छोड़ने की चर्चा चल रही थी, इस बीच राहुल ने पद से इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया है.
सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी ही है. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के हेड कोच के तौर पर अपना कार्यकाल खत्म कर देंगे. उन्होंने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है और फ्रेंचाइजी पर एक अमिट छाप छोड़ी है. फ्रेंचाइजी की स्ट्रक्चरल समीक्षा के बाद द्रविड़ को एक व्यापक पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और पूरी दुनिया में मौजूद उनके फैंस उल्लेखनीय सेवा के लिए द्रविड़ को हार्दिक धन्यवाद देते हैं.
द्रविड़ की कोचिंग में RR का प्रदर्शन
यहां पर बता दें कि द्रविड़ की कोचिंग ने राजस्थान ने IPL का अपना 18वां सीजन खेला, हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.18वें सीजन में राजस्थान ने कुल 14 मैच खेले और उनमें से केवल 4 में ही उन्हें जीत मिली. 8 अंकों के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए द्रविड़ का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट के सभी क्रिकेट फॉर्मेट को कहा अलविदा, पोस्ट किया भावुक नोट; फैन्स दुखी
द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024
गौर करने वाली बात यह है कि इंडियन टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद से उनका बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद से उन्हें 6 सितंबर, 2024 को राजस्थान रॉयल्स ने बतौर हेड कोच चुना था. द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA), भारतीय में अंडर-19 और भारतीय मेंस सीनियर टीम समेत कई अन्य पदों पर रहे हैं.
खिलाड़ी के तौर पर RR में खेला
इतना ही नहीं साल 2011 से लेकर साल 2013 तक राहुल द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. इसके बाद से उन्होंने साल 2015 में राहुल ने मेंटर फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है.
यह भी पढ़ें: R Ashwin ने किया IPL से संन्यास का एलान, Retirement पोस्ट में कई बातों का किया जिक्र
