Home मनोरंजन Jee Le Zaraa बनेगी लेकिन प्रियंका-आलिया और कैटरीना के बिना! Farhan Akhtar ने तोड़ी चुप्पी, फैंस हुए कंफ्यूज

Jee Le Zaraa बनेगी लेकिन प्रियंका-आलिया और कैटरीना के बिना! Farhan Akhtar ने तोड़ी चुप्पी, फैंस हुए कंफ्यूज

by Preeti Pal
0 comment
Jee Le Zaraa बनेगी लेकिन प्रियंका-आलिया और कैटरीना के बिना! Farhan Akhtar ने तोड़ी चुप्पी, फैंस हुए कंफ्यूज

Jee Le Zaraa: कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ को लेकर ताजा अपडेट आया है. हालांकि, नई अपडेट जानकर शायद इन तीनों टॉप एक्ट्रेसेस के फैन्स निराश हो सकते हैं.

01 September, 2025

Jee Le Zaraa: बॉलीवुड की गलियों में जब भी रोड ट्रिप वाली फिल्मों के बारे में बात होती है, तब फरहान अख्तर की ‘दिल चाहता है’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जरूर याद आती है. इन फिल्मों की सक्सेस के बाद फरहान ने साल 2021 में अपने अगले ड्रीम प्रोजेक्ट ‘जी ले ज़रा’ की अनाउंसमेंट की थी. इसके लिए प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ जैसी टॉप एक्ट्रेसेज़ को ऑनबोर्ड किया गया था. लेकिन लंबे समय से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आई. फैन्स भी मान चुके थे कि ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में जा चुका है.

फैन्स के लिए गुड न्यूज़

हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान फरहान अख्तर ने ‘जी ले ज़रा’ पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि ये फिल्म बनेगी, लेकिन बस अभी के लिए बैक बर्नर पर है. एक्टर ने बताया कि फिल्म के लिए लोकेशन और म्यूजिक रिकॉर्डिंग जैसी तैयारियां पहले ही की जा चुकी हैं. फरहान के कहा कि ‘जी ले ज़रा’ की स्क्रिप्ट इतनी लाजवाब है कि इसे बनना ही है. इस पर पहले से ही काफी काम हो चुका है.

यह भी पढ़ेंः घर से निकलते ही, लोग कहीं तो पहुंच ही जाते हैं! IIT छोड़ बनीं हीरोइन और फिर CEO, फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं एक्ट्रेस की कहानी

कास्ट पर सस्पेंस

अब आती है ‘जी ले ज़रा’ की स्टारकास्ट की. जब फरहान अख्तर से पूछा गया कि क्या प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ इस फिल्म का हिस्सा रहेंगी, तो एक्टर ने कहा कि मैं कास्ट पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन ये फिल्म जरूर बनेगी. फरहान की बातों से कास्ट को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. हो सकता है कि फैन्स को किसी नई स्टारकास्ट के साथ ‘जी ले ज़रा’ की कहानी दिखे.

फैंस की उम्मीदें

‘जी ले ज़रा’ की अनाउंसमेंट होते ही इसे लेडीज़ वर्जन ऑफ ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (ZNMD) कहा गया था. कैटरीना, प्रियंका और आलिया जैसी बड़ी हीरोइनों को एक साथ देखना अपने आपमें एक अलग एक्सपीरियंस होता. हालांकि, अब कास्टिंग को लेकर काफी कन्फ्यूजन है. बात करें फरहान अख्तर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की, तो वो जल्द ही अपनी मूवी ‘120 बहादुर’ में दिखाई देंगे. फिलहाल वो इस फिल्म के प्रमोशंस में बिज़ी हैं. इस वॉर ड्रामा में फरहान मेजर शैतान सिंह भाटी का रोल कर रहे हैं. ये फिल्म 1962 वॉर पर बेस्ड है. इसके अलावा, फरहान ‘डॉन 3’ को भी डायरेक्ट करने की तैयारी में हैं. इसमें रणवीर सिंह और कृति सेनन लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंः स्क्रॉल करना करो बंद! नेटफ्लिक्स पर देखो ये 5 धमाकेदार शो, हर तरह की ऑडियन्स के लिए यहीं मिलेगा परफेक्ट कंटेंट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?