Home Latest News & Updates पहला Made in India चिप पीएम को किया गया गिफ्ट, विक्रम के नाम से देश में मिली पहचान

पहला Made in India चिप पीएम को किया गया गिफ्ट, विक्रम के नाम से देश में मिली पहचान

by Live Times
0 comment
First ‘Made in India’ Chips

First ‘Made in India’ Chips : ISRO के सेमीकंडक्टर लैब में तैयार हुए भारत का पहला स्वदेशी चिप को अब से विक्रम के नाम पर जाना जाएगा.

First ‘Made in India’ Chips : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश की राजधानी दिल्ली में ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ सम्मेलन का उद्घाटन किया. 3 दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में भारत एक मजबूत, सशक्त और टिकाऊ सेमीकंडक्टर परिवेश को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा. इस खास मौके पर पीएम मोदी को केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में बना पहला चिप को गिफ्ट किया. देश के पहले स्वदेशी चिप का नाम विक्रम रखा गया है. विक्रम एक 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने तैयार किया है. बता दें कि ये चिप स्पेस लॉन्च व्हीकल्स की एक्सट्रीम कंडीशन्स में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है.

खराब हालातों में काम करेगा विक्रम

ISRO के सेमीकंडक्टर लैब में तैयार हुआ चिप विक्रम कई खूबियों से युक्त है. इसका पूरा निर्माण भारत में ही किया गया है. ये चिप स्पेस लॉन्च व्हीकल्स की एक्सट्रीम कंडीशन्स में यूज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये चिप बुरी से बुरी हालातों में भी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने में योग्य है. उन्होंने इसके अलावा और भी कई तरह की चिप को प्रेजेंट किया, जो अलग-अलग कंपनियों की ओर से बनाए जा रहे हैं. इन्हें मंजूरी मिल चुकी है और ये 4 प्रोजेक्ट्स के टेस्ट चिप हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल-तेजस्वी का साथ देने पहुंचे अखिलेश, Voter अधिकार यात्रा में हुए शामिल; लोगों से की अपील

21वीं सदी शक्तियों से हैं भरपूर

इस चिप को लेकर पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया को संबोधित करते हुए कई अहम बाते कहीं हैं. पीएम ने कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है. दुनिया भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि भारत लगातार सेमीकंडक्टर सेक्टर में अपनी भागीदारी निभा रहा है और आगे बढ़ रहा है.

भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है. पीएम ने आगे कहा कि 21वीं सदी की शक्ति छोटे-से चिप में है.

कई करोड़ा का किया जा रहा है निवेश

इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि साल 2021 में हमने सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की थी. साल 2023 तक भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट स्वीकृत किया गया. इसके बाद से साल 2024 में हमने अतिरिक्त प्लांट्स को मंजूरी दी. इसके बाद से साल 2025 में हमने 5 अतिरिक्त परियोजनाओं को मंजूरी दी. कल 10 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं में 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जा रहा है, जो भारत के बढ़ने विश्वास को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: BJP ने किया दावा, Pawan Khera के पास दो वोटर कार्ड; वोट चोरी को लेकर सत्ताधारी ने कांग्रेस को घेरा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?