Lunar Eclipse 2025: 7 सितंबर को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि यह चंद्र ग्रहण काफी शक्तिशाली है. ऐसे में इस दिन आपको क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए.
Lunar Eclipse 2025: 7 सितंबर यानी कि रविवार को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा. ऐसा माना जा रहा है कि यह पूर्ण चंद्र ग्रहण काफी शक्तिशाली है. यह ग्रहण पितृपक्ष के दौरान पड़ने वाला है, जो न केवल रात के समय आकाश में दिखाई देगा बल्कि आपके बॉडी पर भी असर डालेगा. इसकी वजह से इस ग्रहण को बेहद ही गंभीरता के साथ देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह 100 सालों में एक बार आता है. ऐसे में इस समय क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे.
सनातन धर्म में ग्रहण की मान्यता
सनातन परंपराओं की माने तो इस दौरान किसी भी तरह का शुभ काम नहीं करना चाहिए. इस दौरान पूजा-पाठ करने के लिए भी मना किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहणकाल के दौरान नकारात्मक ऊर्जा काफी ज्यादा सक्रिय हो जाती है. इस दौरान मंदिर के दरवाजों को भी बंद किया जाता है.
चंद्र ग्रहण के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान
भोजन खाने से बचे
ग्रहण के दौरान कोशिश करें कि भोजन न करें. ऐसा इसलिए क्योंकि सूक्ष्मजीवों की सक्रियता बढ़ जाती है, जिसकी वजह से भोजन तामसिक हो जाता है. इसके लिए लोग पदार्थों को बेअसर करने के लिए पके हुए अनाज में तुलसी के पत्ते रखते हैं.
मंत्रों का करें जाप
चंद्र ग्रहण के समय धरती पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है. इसके लिए ग्रहण काल में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने के साथ गायत्री मंत्र और भगवान के नाम का जप जरूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: किस दिन मनाया जाएगा Ganesh Chaturthi का त्योहार, जानें इसका शुभ मुहूर्त और नियम
मंदिर के दरवाजे बंद
ग्रहण काल के समय सभी मंदिरों के दरवाजों को बंद कर दिया जाता है. इसके बाद से जब ग्रहण खत्म हो जाता है तो मंदिर का शुद्धिकरण करने के साथ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है.
इस समय लगेगा सूतक काल
ऐसा माना जाता है कि ग्रहण लगने के करीब 9 घंटे पहले ही सूतक लग जाता है. भारतीय समयानुसार 7 सितंबर को लगने वाले ग्रहण की शुरुआत 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर रात 1 बजकर 26 मिनट 8 सितंबर को खत्म होगा. इसके साथ ही बल्ड मून रात 11 बजे से 12 बजकर 22 मिनट के बीच देखने को मिलेगा.
इन बातों का रखें ध्यान
ग्रहण के दौरान इन चीजों से आपको बचना चाहिए. इस दौरान गर्भवती महिलाएं घर के अंदर रहने और ग्रहण को न देखने की सलाह दी जाती है. इस दौरान नुकीली वस्तुओं जैसे कैंची, चाकू और सूई जैसी चीजों का इस्तेमाल भी करने से बचने चाहिए.
गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में सोना नहीं चाहिए. ग्रहण खत्म होने के बाद से स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: शादी के बाद पहली बार कर रही हैं Karwa Chauth का व्रत, तो इन गलतियों को करने…
