BJP Accuses Congress Pawan Khera : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी को लेकर लगातार BJP पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन अब सत्ताधारी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर वोट चोरी का आरोप लगाया है.
BJP Accuses Congress Pawan Khera : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार BJP पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बिहार में SIR के खिलाफ मतदाता अधिकार यात्रा भी निकाली है. लेकिन अब लग रहा है राहुल गांधी को उनका ही दांव उलटा पड़ता दिखाई दे रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि BJP ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पवन खेड़ा पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. BJP नेता अमित मालवीय ने एक्स पर वोटर लिस्ट शेयर करते हुए यह दावा किया है कि खेड़ा के पास दो सक्रिय वोटर कार्ड हैं और इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है.
BJP ने कांग्रेस पर किया पलटवार
कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप के बाद से BJP ने कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा पर निशाना साधते हुए उनपर ही वोट चोरी का आरोप लगाया है. इसे लेकर BJP के नेता अमित मालवीय ने पोस्ट कर लिखा कि कांग्रेस नेता खेड़ा के पास दो सक्रिय वोटर कार्ड हैं, जिसके चलते वो खुद ‘वोट चोरी’ के असली गुनहगार हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि खेड़ा ने पुराना वोटर कार्ड सरेंडर करने की अर्जी पहले ही दे दी थी.
यह भी पढ़ें: राहुल-तेजस्वी का साथ देने पहुंचे अखिलेश, Voter अधिकार यात्रा में हुए शामिल; लोगों से की अपील
सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर
BJP के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों के वोटर लिस्ट की फोटो शेयर करते हुए यह दावा किया है कि पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय EPIC नंबर हैं. एक्स पर पोस्ट करते हुए मालवीय ने कहा कि कांग्रेस की मीडिया और प्रचार विंग के हेड और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ पार्टी के कैंपेन में सबसे आगे रहने वाले नेता पवन खेड़ा खुद दो वोटर कार्ड रखते हैं. उन्होंने इसे गैर-कानूनी बताते हुए चुनाव आयोग से जांच की मांग की है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए कहा कि क्या खेड़ा ने एक से ज्यादा बार वोटिंग की, जो कि इलेक्शन नियमों का उल्लंघन है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
पोस्ट के जरिए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाया था, वैसे ही खेड़ा का दो वोटर कार्ड रखना कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ की पुरानी आदत को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी के नाम पर भड़के तेज प्रताप, RSS का नाम लेकर मंच कही यह बात; देखें वीडियो
