Home मनोरंजन Saiyaara का धमाका अब OTT पर! जानें कब और कहां देख पाएंगे Ahaan Panday और Aneet Paddas की ब्लॉकबस्टर फिल्म

Saiyaara का धमाका अब OTT पर! जानें कब और कहां देख पाएंगे Ahaan Panday और Aneet Paddas की ब्लॉकबस्टर फिल्म

by Preeti Pal
0 comment
Saiyaara OTT Release

Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट कमाए हैं. अब ये फिल्म ओटीटी पर लोगों को एंटरटेन करने की तैयारी में है.

05 September, 2025

Saiyaara OTT Release: अगर आप आहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Paddas)की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) को सिनेमाघरों में मिस कर बैठे थे, तो आपके लिए खुशखबरी है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक ड्रामा अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. ‘सैयारा’ का शानदार सफर अब थिएटर से सीधे आपके घर तक पहुंचने वाला है. 18 जुलाई को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज़ हुई ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 550 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. सिर्फ भारत में ही मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने लगभग 398 करोड़ की कमाई कर डाली. फिल्म के शानदार म्यूजिक, दिल छू लेने वाली कहानी और फ्रेश जोड़ी ने ‘सैयारा’ को 2025 की सबसे बड़ी हिट बना दिया.

कहां देख पाएंगे ‘सैयारा’?

‘सैयारा’ 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है. लेकिन यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका हिंट दे दिया. इसके बाद से आहान पांडे की डेब्यू का लोग बेसब्री से ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी और दमदार एक्टिंग ने ऑडियन्स का दिल जीत लिया. क्रिटिक्स ने भी इसे इमोशनल, रियल और टचिंग कहानी बताकर मोटिवेट किया. यही वजह है कि ‘सैयारा’ ने अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) और ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) जैसी बड़ी फिल्मों के बावजूद थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए रखी.

Saiyaara
Saiyaara

यह भी पढ़ेंःNetflix, Prime Video और JioHotstar पर रिलीज हुए नए शो और फिल्में, मिस करना होगा नामुमकिन!

कहानी और किरदार

‘सैयारा’ की कहानी कृष्ण कपूर (आहान पांडे) नाम के पैशनेट म्यूज़िशियन और वाणी बत्रा (अनीत पड्दा), एक जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है. आपको बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू से पहले आहान पांडे ने तीन साल तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. उन्होंने ‘द रेलवे मैन’ (The Railway Men) जैसी हिट वेब सीरीज़ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. वहीं, अगर आपने ‘सैयारा’ थिएटर में नहीं देखी, तो आप इसका लुत्फ नेटफ्लिक्स पर उठा सकेंगे. 12 सितंबर से इस ब्लॉकबस्टर का जादू आपकी टीवी स्क्रीन पर चलने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Aamir Khan की एक ना ने Shahrukh Khan को बना दिया स्टार, फिर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया बॉलीवुड की नया चैप्टर!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?