Manisha Koirala Post: नेपाल के पीएम Oli ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर नेपाल को लेकर पोस्ट शेयर किया है.
Manisha Koirala Post: नेपाल में इस समय चल रही हिंसा लोगों को परेशान कर रही है. इसके चलते तख्तापलट हो गया है. प्रधानमंत्री KP Oli ने इस्तीफा दे दिया है. लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है. अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो आग की तरह वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के जरिए मनीषा ने जेन-जी का सपोर्ट किया है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
नेपाल में चल रही हिंसा से हर कोई चिंता में है. नेपाल सरकार की ओर से फेसबुक और इंस्टाग्राम को बैन कर दिया है जिसके बाद से जेन-जी सडकों पर आ गए हैं और सरकार गिरा दी है. नेपाल में चल रहे इस प्रदर्शन को लेकर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इमोशनल हो गई है. मनीषा ने जेन-जी का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक खून से लथपथ एक जूते की फोटो शेयर की है. इस फोटो को देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है. इस फोटो के साथ उन्होंने इस दिन को काला दिन बताया है.
यह भी पढ़ें: नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन हटा, फिर भी थम नहीं रहा बवाल; PM ओली के इस्तीफे की मांग
कैप्शन में मनीषा ने क्या लिखा?
मनीषा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि जब जनताको आवाज, भ्रष्टाचारविरुद्धको आक्रोश र न्यायको मागलाई गोलीले जवाफ दिइयो यानी आज नेपाल के लिए एक काला दिन है. जब लोगों की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ, आक्रोश और न्याय की मांग का जवाब मांगती है तो जवाब गोलियों से दिया जाता है.
मनीषा का नेपाल से है गहरा नाता
यहां पर आपको बता दें कि मनीषा कोइराला का जन्म काठमांडू में हुआ था. उनके दादा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री और पिता कैबिनेट के मंत्री के पद पर काम कर चुके हैं. मनीषा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म फेरी भेटौला से की थी. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म सौदागर से डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें: PM Resign: Nepal में तख्तापलट, PM Oli का इस्तीफा, प्रदर्शन के दूसरे दिन लिया फैसला
