Kurta Sleeve Design:अब कुर्ते की खूबसूरती सिर्फ प्रिंट और फैब्रिक तक सीमित नहीं रही, बल्कि स्लीव डिज़ाइन से भी इनके लुक को नया ट्विस्ट दिया जा सकता है.
13 September, 2025
Kurta Sleeve Design: फैशन ट्रेंड्स हर दिन बदलते रहते हैं और अब कुर्ते का स्टाइल सिर्फ नेकलाइन या पैटर्न तक ही सीमित नहीं रहा. आजकल स्लीव्स डिजाइन पर भी काफी फोकस किया जाता है. अच्छी स्लीव किसी भी सिंपल आउटफिट को रॉयल और स्टाइलिश बना सकती है. यही वजह है कि आप हम आपके लिए 6 ऐसे लेटेस्ट ऑप्शंस लाए हैं, जो आपके कुर्ता कलेक्शन को नया रंग देंगे.

बेल स्लीव्स
बेल स्लीव्स फिर से फैशन में वापसी कर चुकी हैं. चौड़ी और फ्लोई स्लीव्स किसी भी स्ट्रेट कट कुर्ते को ग्रेसफुल बना सकती हैं. आप भी रेट्रो लुक के लिए इस तरह की स्लीव बनवा सकती हैं. कॉलेज हो या गेट-टुगेदर, ये कुर्ता लुक परफेक्ट है.

पफ्ड स्लीव्स
अगर आपको क्यूट, प्रिंसेस और फेमिनिन लुक पसंद है, तो पफ्ड स्लीव्स ट्राई करें. शॉर्ट कुर्ता या अनारकली स्टाइल कुर्तियों में भी ये स्लीव डिज़ाइन काफी प्यारा लगता है.

शीयर नेट स्लीव्स
नेट या फिर शीयर फैब्रिक की स्लीव्स हर फेस्टिवल या पार्टी लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. लाइट एमरॉयड्री या सीक्विन वर्क के साथ ये डिज़ाइन आपको ग्लैमरस और मॉडर्न लुक देगा.
यह भी पढ़ेंः कटवर्क का कमाल, कुर्ती और सूट में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये लेटेस्ट आइडिया, देखते ही आ जाएगा मजा

कट स्लीव्स
लॉन्ग कुर्तों के साथ स्लिट स्लीव्स काफी टाइम से ट्रेंड में हैं. ये स्लीव डिज़ाइन ट्रेडिशनल सूट लुक को एक बोल्ड टच देता है. अगर आप भी अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ एक्सपेरिम करना चाहती हैं, तो इसे ट्राई करें.

रफल स्लीव्स
लेयर्ड रफल्स वाली स्लीव्स लाइट फ्लोई फैब्रिक पर खूब जचती हैं. ये कुर्ते को फेस्टिव और मॉडर्न दोनों तरह का फील देती हैं. समर वेडिंग्स और ब्रंच पार्टीज़ के लिए ये लुक बेहतरीन है.

कोल्ड शोल्डर स्लीव्स
कोल्ड शोल्डर डिज़ाइन वेस्टर्न और इंडियन का बढ़िया कॉम्बिनेशन है. अगर आप इंडो-वेस्टर्न स्टाइल चाहती हैं, तो इस तरह की स्लीव डिज़ाइन बनवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःसाड़ी को बनाए सुपर ग्लैमरस, ट्राई करें 6 लेटेस्ट फ्रंट नेकलाइन ब्लाउज़ डिज़ाइन और दिखें एलिगेंट
