Suits for Designer Look: अगली बार जब आप नया सूट या कुर्ती सिलवाने जाएं, तो इनमें से कोई भी कटवर्क आइडिया ज़रूर यूज करें. ये आपके आउटफिट को एकदम नया ट्विस्ट देंगे.
11 September, 2025
Suits for Designer Look: फैशन की दुनिया में आजकल कटवर्क का जलवा हर तरफ छाया हुआ है. चाहे बात कुर्तियों की हो, सूट्स की या फिर डुपट्टों की, ये ट्रेंड हर आउटफिट को स्टाइलिश और डिफरेंट टच देता है. अगर आप भी अपने एथनिक वॉर्डरोब को थोड़ा एक्सपेरिमेंटल बनाना चाहती हैं, तो कटवर्क डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है. ये आउटफिट्स न सिर्फ देखने में ग्रेसफुल लगते हैं, बल्कि एकदम रॉयल और डिजाइनर लुक भी देते हैं.

नेकलाइन कटवर्क
कुर्तियों में सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाला हिस्सा होता है नेकलाइन. आप नेक में जियोमेट्रिक कटवर्क करवा सकती हैं. ये आपके आउटफिट को मिनिमल लेकिन एलिगेंट फिनिश देगा. कॉलेज या फिर ऑफिस लुक के लिए ये कुर्ता सेट बेस्ट है.

स्लीव्स कटवर्क
फुल स्लीव्स या क्वार्टर स्लीव्स में कटवर्क डिटेलिंग इन दिनों काफी ट्रेंड में है. लेस जैसे पैटर्न या बेल बॉटम स्लीव्स पर फ्लोरल कटवर्क काफी फेमिनिन अपील देता है.
यह भी पढ़ेंः पलाज़ो से लेकर सिगरेट पैंट तक, स्टाइलिश बॉटम वियर के साथ दें अपने सूट लुक को नया अंदाज़

हेमलाइन कटवर्क
कुर्ती और सूट्स के हेमलाइन पर कटवर्क डिजाइन आजकल फैशन में है. ये आपके आउटफिट को पार्टी रेडी बनाता है. आप फेस्टिव सीजन के लिए भी इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

प्लाज़ो कटवर्क
सिर्फ कुर्तियों में ही नहीं, बल्कि प्लाज़ो, स्ट्रेट पैंट्स या शरारा के बॉटम हेम पर भी कटवर्क डिजाइन काफी मॉडर्न फील देता है. ये डिटेलिंग आपके लुक को ट्रेडिशनल और फ्यूज़न का परफेक्ट ब्लेंड देती है.

फ्रंट कट कुर्ता
अगर आपको थोड़ा बोल्ड और हाई फैशन लुक चाहिए, तो फ्रंट कट कुर्ता ट्राई करें. इसमें पूरा फैब्रिक कटवर्क पैटर्न में होता है, जिसे आप डेनिम या फिर सिगरेट पैंट्स के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः 40 की उम्र में भी ग्लोइंग स्किन! जानिए Shweta Tripathi के 3 ब्यूटी मंत्र जिनके लिए किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं
