Priyanka Gandhi News : प्रियंका गांधी वाड्रा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर पहुंची हैं और यहां पर उन्होंने एक सड़क परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए उपराष्ट्रपति को बधाई दी.
Priyanka Gandhi News : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंची है और यहां उन्होंने तमाम सड़क परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रियंका से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को शुभकामनाएं देती हूं. पूझीथोडे-पडिंजराथरा सड़क निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और अधिकारी मंजूरी के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से संपर्क करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुद देखना चाहती थी कि सड़क अभी कहां है और क्या मुद्दे आपत्तियां हैं. प्रस्तावित मेप्पाडी सुरंग मार्ग के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक तत्काल आवश्यकता है क्योंकि लोग वास्तव में कष्ट झेल रहे हैं.
पर्यावरण पर होना चाहिए चर्चा
प्रियंका ने कहा कि लोगों की जरूरतों को पूरा करते हुए पर्यावरण चिंताओं पर विचार करना होगा और इसके लिए हमको एक संतुलन बनाना होगा. साथ ही लोगों के लिए चिकित्सा और अन्य सुविधाओं तक पहुंच आसान हो यह भी बहुत जरूरी है और यह पूरी तरह से सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है. हमारे प्रयास उन्हें ऐसा करने में मदद करेंगे और संतुलन भी स्थापित करने में मदद करेंगे. कांग्रेस सांसद ने अपने एक बयान में कहा कि वायनाड में परिवहन एक बड़ी समस्या है और इस पर काम करवाना बहुत जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि अगर थमारसेरी दर्रे समेत कोई रुकावट आती है तो उच्च-श्रेणी का यह जिला सबसे जरूरी सेवाओं के लिए आसपास के जिलों पर निर्भर नहीं रह जाएगा.
आपदा प्रभावित लोगों की समस्या को सुना
इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने कलपेट्टा स्थित ह्यूम सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड वाइल्डलाइफ बायोलॉजी का भी दौरा किया, जहां पर उन्होंने वैज्ञानिकों से बातचीत की और केंद्र में जलवायु निगरानी प्रणालियों और प्रयोगशालाओं को देखा. दूसरी तरफ प्रियंका ने आदिवासी समुदाय की खान पान की आदतों और पोषण संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के साथ अपने दौरे का समापन किया. पार्टी के बयान में कहा गया कि कांग्रेस सांसद ने 2024 के चूरलमाला-मुंडकई भूस्खलन के पीड़ितों से भी मुलाकात की और कलपेट्टा PWD गेस्ट हाउस में उनसे बातचीत की. साथ ही सासंद की तरफ से आपदा पीड़ितों की समस्याओं का सुना.
यह भी पढ़ें- PM Modi : नेपाल में बनी नई सराकर पर PM Modi ने सुशीला कार्की को दी बधाई, जानें क्या कहा
