Home Top News दिल्ली से जुड़ा मिजोरम, मोदी ने राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली से जुड़ा मिजोरम, मोदी ने राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM MODI

Narendra Modi in Mizoram: रेल परियोजना को मंजूरी साल 2008-09 में मिली थी. इसका निर्माण 2015 में शुरू हुआ था. इस रेल लाइन में 45 सुरंग, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल हैं.

Narendra Modi in Mizoram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन किया और आइजोल को दिल्ली से जोड़ने वाली राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. ये लगभग 8,070 करोड़ रुपये की बैराबी-सैरंग रेल लाइन को भारतीय रेल के इतिहास में सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है. परियोजना को मंजूरी साल 2008-09 में मिली थी और इसका निर्माण 2015 में शुरू हुआ था. इस रेल लाइन में 45 सुरंग, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सैरंग के पास स्थित पुल 114 मीटर ऊंचा है और इसकी ऊंचाई कुतुब मीनार से भी ज्यादा है. अधिकारी ने बताया कि ये देश का खंभे वाला सबसे ऊंचा पुल है. इस रेल मार्ग में पांच सड़क ओवरब्रिज और छह अंडरपास भी हैं. इस रेल मार्ग पर बैराबी के अलावा चार मुख्य स्टेशन- होरटोकी, कावनपुई, मुआलखांग और सैरंग पड़ते हैं. मिजोरम और देश के बाकी हिस्सों के बीच सीधे रेल संपर्क से क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित, कुशल और किफायती यात्रा विकल्प मिलेगा.

कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि इससे खाद्यान्न, उर्वरक और अन्य आवश्यक वस्तुओं की समय पर और विश्वसनीय आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी, जिससे समग्र रसद दक्षता और क्षेत्रीय पहुंच में वृद्धि होगी. अधिकारियों ने कहा कि नई रेल लाइन से यात्री और माल ढुलाई की प्रक्रिया में सुधार होगा. यात्रा समय में कमी आएगी. पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और मिजोरम की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर तीन नयी एक्सप्रेस ट्रेन-सैरंग (आइजोल)-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस, सैरंग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरंग-कोलकाता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. उन्होंने रेलवे, सड़क मार्ग, ऊर्जा, खेल आदि समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास पहल (पीएम-देवाइन) योजना के तहत 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 45 किलोमीटर लंबी आइजोल बाईपास सड़क से आइजोल शहर में भीड़भाड़ कम होगी. इसके अलावा लुंगलेई, सियाहा, लॉन्गतलाई, लेंगपुई हवाई अड्डे और सैरंग रेलवे स्टेशन समेत अन्य से संपर्क में सुधार होगा. सेरछिप जिले में पूर्वोत्तर विशेष अवसंरचना विकास योजना (एनईएसआईडीएस) रोड के अंतर्गत खानकॉन-रोंगुरा सड़क से बाजारों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी और क्षेत्र के विभिन्न बागवानी किसानों और अन्य लोगों को लाभ होगा. साथ ही अदरक प्रसंस्करण संयंत्र को भी सहायता मिलेगी. प्रधानमंत्री ने लॉन्गतलाई-सियाहा रोड पर छिमटुईपुई पुल, खेलों के विकास के लिए ‘खेलो इंडिया’ बहुउद्देशीय इनडोर हॉल और आइजोल के मुआलखांग में एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजना के अंतर्गत कावर्था में एक आवासीय विद्यालय और तलंगनुआम में एक एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी किया.

ये भी पढ़ेंः आज मणिपुर जाएंगे PM Modi, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात; विपक्ष की आलोचना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?