Ind VS Pak Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में 14 सितंबर यानी की आज महा मुकाबला होने वाला है. वहीं, आज कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी 35वां जन्मदिन हैं, देखना यह होगा कि आज उनकी कप्तानी में कौन से नए रिकॉर्ड बनते हैं.
Ind VS Pak Asia Cup 2025 : एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होने वाला है. इसके पहले सियासी बयानबाजियों ने तूल पकड़ लिया है. ऐसे इसलिए क्योंकि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों टीम पहली बार आमने-सामने आने वाली है. हालांकि, इसे लेकर बहुत विरोध देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक ओर जहां इस मुकाबले को लेकर विरोध देखा जा रहा है तो कई जगहों पर भारत की जीत के लिए पूजा-अर्चना भी की जा रही है. वहीं, एशिया कप के कप्तान सूर्यकुमार यादव का आज जन्मदिन भी है. ऐसे में वह आज क्या कमाल दिखाएंगे या अपने नाम कौन से रिकॉर्ड करने वाले हैं, वह तो आने वाले समय में मालूम होगा. लेकिन आज उनके खास मौके पर जानते हैं उनकी टी20I की टॉप की पारियों के बारे में.
117 रन (भारत बनाम इंग्लैंड)
सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्टिघम में साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा था. अपने इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत दिलाई थी.
112* रन (भारत बनाम श्रीलंका)
वहीं, साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में 51 गेंदों पर 112 रनों की शानदार पारी खेली थी. ये भारत की दूसरी सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल में जड़ने वाली सेंचुरी रही और इस मैच को मेजबान ने 2-1 से जीत लिया था.
111 * रन (भारत बनाम न्यूजीलैंड)
सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने भारत के लिए अपना दूसरा टी20I शतक उसी साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था. 51 गेंद पर उन्होंने 111 रनों की पारी खेली थी. इसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
यह भी पढ़ें: इंडियन टीम जमकर बहा रही है पसीना, पाकिस्तान से मुकाबले के पहले BCCI ने शेयर किया वीडियो
100 रन (भारत बनाम साउथ अफ्रीका)
इसके बाद से साल 2023 में ही दिसंबर के महीने में यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20I मैच में उन्होंने 56 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी. इनमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे.
83 रन (भारत बनाम वेस्टइंडीज)
भारत बनाम वेस्टइंडीज के आखिरी टी20I मैच में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रन बनाए थे. इसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उस मैच में 13 गेंद बाकी रहते हुए भारत ने 7 विकेट से जीत लिया था.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में इन खिलाड़ियों ने आज तक नहीं खेला है पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला, जानें इसकी लिस्ट
