Lok Sabha Election 2024 : निष्कासन होने के बाद ईश्वरप्पा ने कहा कि मैं निष्कासन से नहीं डरूंगा. मैं कभी भी कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा.
17 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : कर्नाटक में भाजपा के बागी नेता ईश्वरप्पा पर पार्टी ने एक्शन लिया है. भारतीय जनता पार्टी नेता को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. ईश्वरप्पा ने अपने बेटे हावेरी से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर शिवमोगा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल कर दिया. यही कारण है कि अब भाजपा ने उन पर कार्रवाई की है.
4 साल बाद मैं जरूर वापस आऊंगा
निष्कासन होने के बाद ईश्वरप्पा ने कहा कि मैं निष्कासन से नहीं डरूंगा. मैं कभी भी कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा. उन्होंने कहा कि अब मेरा शिमोगा से चुनाव लड़ना साफ हो गया है और मैं यहां से जीत भी हासिल होऊंगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करना भी है. मैं चुनाव के बाद एक बार फिर भाजपा में शामिल होउंगा. निर्दलीय उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव चिन्ह ‘दो गन्ने वाला किसान’ है, जो किसानों के आशीर्वाद को दिखाता है और लोग इसका स्वागत कर रहे हैं.
6 वर्ष पहले की थी संन्यास की घोषणा
बता दें कि येदियुरप्पा और दिवंगत एचएन अनंत कुमार के साथ ईश्वरप्पा को भी कर्नाटक में जमीनी स्तर से भाजपा को खड़ा करने का श्रेय दिया जाता है. छले साल विधानसभा चुनावों से पहले ईश्वरप्पा ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से कहा था कि वे चुनावी राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं और मांग की थी कि उन्हें किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने पर विचार न किया जाए. भाजपा से टिकट ना मिलने पर ईश्वरप्पा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य के खिलाफ विद्रोह कर दिया और उन पर अपने बेटे की राजनैतिक संभावनाओं को खत्म करने का आरोप लगाया.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
