Ambani Ladies Ethnic Looks: अगर आप भी फेस्टिव सीजन में सबसे बेस्ट दिखना चाहती हैं, तो अंबानी लेडीज से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं. स्टाइल आइडियाज़ के साथ आप भी गरबा नाइट की क्वीन बन सकती हैं.
24 September, 2025
Ambani Ladies Ethnic Looks: फेस्टिव सीजन में हर कोई कलरफुल और बेस्ट आउटफिट की तलाश में रहता है. ऐसे में अगर आपको प्योर फैशन इंस्पिरेशन चाहिए, तो अंबानी फैमिली की बहुएं और बेटियां आपके लिए परफेक्ट गाइड हैं. नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी और श्लोका मेहता ने ऐसे-ऐसे खूबसूरत लुक्स दिए हैं जिन्हें कॉपी करके आप इस फेस्टिव सीज़न की स्टार बन सकती हैं. ऐसे में आप भी इनके लुक्स पर एक नजर डाल लीजिए.

नीता अंबानी
नीता अंबानी के लहंगे खूबसूरत कलर्स और कढ़ाई का बेमिसाल कॉम्बिनेशन हैं. इसमें सीक्विन, बूटे और एमरॉयड्री वर्क का बढ़िया काम नजर आता है. पर्ल और डायमंड जूलरी के साथ उनका ये लुक फेस्टिव ग्लैम के लिए परफेक्ट है. वहीं, उनका लाल घरचोला साड़ी अवतार ट्रेडिशनल होते हुए भी काफी मॉडर्न फील देता है. सीधा पल्लू और गोल्डन जरी वर्क नीता अंबानी के आउटफिट को आइकॉनिक बना रहा है.
यह भी पढ़ेंः करवा चौथ पर सबसे खिला-खिला होगा आपका रूप, पहने स्टाइलिश कुर्ता सेट्स और त्योहार पर पाएं ग्लैमरस लुक

राधिका मर्चेंट
राधिका का फेवरेट मंत्रा है जितना ज्यादा, उतना बेहतर! बंजारा और गुजराती आर्ट से इंस्पायर उनका मल्टीकलर लहंगा गरबा नाइट के लिए एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन है. मिरर वर्क, जड़ाऊ जूलरी और ब्रेडेड हेयरस्टाइल के साथ ये लुक पूरी तरह से नवरात्रि वाइब्स देता है. वहीं, उनका ब्लू फ्लेयर्ड लहंगा, व्हाइट एम्ब्रॉयडरी और मिरर डिटेलिंग के साथ और भी बढ़िया लग रहा है.

ईशा अंबानी
ईशा अंबानी का कस्टम स्कर्ट-टॉप सेट सबसे अलग है. टैसल एम्ब्रॉयडरी वाला बैकलेस ब्लाउज और सिल्क स्कर्ट इसे और खास बनाता है. अगर आपको पेस्टल और सटल लुक्स पसंद हैं, तो उनका लहंगा लुक भी बेस्ट है. थ्रेड वर्क, मिरर डिटेलिंग और सिल्वर ज्वेलरी के साथ ये लुक काफी ग्रेसफुल लग रहा है.

श्लोका मेहता
अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका का गुजराती स्टाइल लहंगा नवरात्रि के लिए बेस्ट है. डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के इस रॉयल ब्लू लहंगे पर रेशमी कढ़ाई, मिरर और स्टोन्स वर्क ने चार चांद लगा दिए. ग्रीन एमरल्ड जूलरी के साथ आप भी गरबा नाइट की शोस्टॉपर बन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः इस नवरात्रि सिर्फ 10 मिनट में हाथों पर रचाएं सिंपल मेहंदी डिजाइन, लग जाएंगे खूबसूरती में चार चांद
