Home राज्यBihar कांग्रेस का BJP पर जोरदार हमलाः मोदी सरकार के लिए कर दी ये भविष्यवाणी, PM के दोस्त पर भी कटाक्ष

कांग्रेस का BJP पर जोरदार हमलाः मोदी सरकार के लिए कर दी ये भविष्यवाणी, PM के दोस्त पर भी कटाक्ष

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
CWC meeting in Patna

CWC meeting in Patna: खड़गे ने कहा कि ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ ने बिहार के लोगों में जागरूकता फैलाई और वे खुलकर राहुल गांधी के समर्थन में सामने आए.

CWC meeting in Patna: भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को BJP पर वोट चोरी और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया. कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन के अंत की शुरुआत होगी. कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों और कार्यों का भी स्पष्ट संदर्भ दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. खड़गे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी समस्याएं नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की कूटनीतिक विफलता का परिणाम है. प्रधानमंत्री जिन दोस्तों को ‘मेरे दोस्त’ बताते हैं, वही आज भारत को कई परेशानियों में डाल रहे हैं. कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि आज जब हमारी मतदाता सूची के साथ आधिकारिक तौर पर छेड़छाड़ की जा रही है, तो यह जरूरी है कि हम लोकतंत्र की जननी बिहार में अपनी विस्तारित CWC बैठक आयोजित करें और इस देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने की अपनी प्रतिज्ञा की पुष्टि करें.

‘मतदाता अधिकार यात्रा’ से आई जागरूकता

लोकतंत्र की नींव निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों पर जोर देते हुए खड़गे ने कहा कि आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर ही गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मतलब दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अति पिछड़े वर्गों,अल्पसंख्यकों, कमज़ोर और गरीबों के राशन, पेंशन, दवा, बच्चों की छात्रवृत्ति और परीक्षा शुल्क की चोरी है. उन्होंने कहा कि ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ ने बिहार के लोगों में जागरूकता फैलाई और वे खुलकर राहुल गांधी के समर्थन में सामने आए. खड़गे ने कहा कि 2 करोड़ नौकरियों का वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है. युवा बेरोज़गारी के मारे भटक रहे हैं. नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया है. आठ साल बाद प्रधानमंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ. अब जीएसटी में वही सुधार पेश किए गए हैं जिनकी कांग्रेस पार्टी पहले दिन से मांग कर रही थी.

भाजपा के लिए अब नीतीश बोझ

खड़गे ने यह भी दावा किया कि एनडीए गठबंधन के भीतर आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब उन्हें बोझ समझती है. खड़गे ने कहा कि बिहार की 80 प्रतिशत आबादी ओबीसी, ईबीसी और एससी/एसटी वर्ग की है. उन्होंने कहा कि जनता जाति जनगणना और आरक्षण नीतियों में पारदर्शिता चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर बिहार के लोगों को रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय और सुशासन प्रदान करेगी. बिहार के लोगों ने लंबे समय से ‘स्वर्णिम बिहार’ का सपना देखा है और हम सब मिलकर इसे साकार करेंगे.

विधानसभा चुनाव की बनी रणनीति

खड़गे ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव न केवल बिहार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. यह मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन की उल्टी गिनती और अंत की शुरुआत होगी. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को यहां स्वतंत्रता के बाद बिहार में पार्टी की पहली कार्यसमिति की बैठक की, जिसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया और कथित वोट चोरी को लेकर भाजपा के खिलाफ हमला तेज किया गया.बैठक में पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, कोषाध्यक्ष अजय माकन, महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट, बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश कुमार सहित अन्य शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः पटना में सजी सियासी महफिल, राहुल गांधी के साथ जुटे कांग्रेस के कई दिग्गज, बिहार इलेक्शन से पहले बदलेगा एजेंडा!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?