Home Top News जॉर्जिया में सड़क पर उतरे हजारों लोग, राष्ट्रपति भवन का तोड़ा गेट, नागरिकों पर फेंका वाटर कैनन

जॉर्जिया में सड़क पर उतरे हजारों लोग, राष्ट्रपति भवन का तोड़ा गेट, नागरिकों पर फेंका वाटर कैनन

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Georgia protest

Georgia protest: जॉर्जिया में पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए वाटर कैनन और मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल किया.

Georgia protest: जॉर्जिया में सरकार के खिलाफ हजारों नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा. हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए और राष्ट्रपति भवन में घुसने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. जॉर्जिया में पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए वाटर कैनन और मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल किया. लोकल चुनाव के बाद से ही जॉर्जिया में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दक्षिण काकेशस में नगरपालिका चुनाव का मुख्य विपक्षी गुटों ने बहिष्कार किया है. सत्तारूढ़ पार्टी जॉर्जियन ड्रीम की दमनकारी नीतियों के विरोध में हजारों लोगों ने राजधानी त्बिलिसी में रैली निकाली. उनका मानना ​​है कि ये नीतियां जॉर्जिया को उसकी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं से दूर करके रूस के नियंत्रण में ले जाने की कोशिश है.

चुनाव नतीजों के बाद और भड़का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने जॉर्जियाई झंडे और यूरोपीय संघ की सदस्यता के समर्थन में तख्तियां ली हुईं थी. जॉर्जियन ड्रीम ने पिछले साल यूरोपीय संघ में शामिल होने की बातचीत रोक दी थी, जिसके बाद देश में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए, बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां और हिंसा हुई. ये पूरा मामला लोकल चुनाव नतीजों के बाद और भड़क गया. विपक्ष ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों, गैर-सरकारी संगठनों और स्वतंत्र मीडिया को निशाना बनाने वाले कानूनों के जरिए सरकार द्वारा चौतरफा दमन के बावजूद बड़ी और छोटी रैलियां जारी हैं. आलोचकों का कहना है कि कुछ रैलियां रूस में पारित कानूनों की तर्ज पर आयोजित की गई हैं, जहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असहमति को कठोरता से दबा दिया है. प्रदर्शनकारी सोफियो असातियानी ने शनिवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हम अपने अधिकारों और आजीदी के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो सोवियत काल की वापसी नहीं देखना चाहतीं, जब जॉर्जिया पर मास्को का शासन हुआ करता था.

जॉर्जियाई कानूनों के उल्लंघन पर पुलिस की सख्ती

रैली में वरिष्ठ ओपेरा गायिका पाटा बुर्चुलाद्जे भी शामिल थीं. उन्होंने सत्ता वापस जनता के हाथों में सौंपने का आह्वान किया. उन्होंने उस सरकार के प्रति व्यापक निराशा व्यक्त की जिसने प्रमुख विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया है, आलोचनात्मक मीडिया को बंद करने का प्रयास किया है और बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर सामूहिक गिरफ्तारी और भारी जुर्माना लगाया है. हजारों लोगों ने राजधानी त्बिलिसी में मौजूद राष्ट्रपति भवन में जबरन घुसने की कोशिश की और गेट तक तोड़ दिया. विपक्ष ने शनिवार को हुए नगरपालिका चुनाव से पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन का वादा किया था, जिसका जॉर्जियाई ड्रीम की आलोचना करने वाली ज्यादातर पार्टियों ने बहिष्कार किया. केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, दिन के पहले भाग में 30 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ. त्बिलिसी के राजनीतिक विश्लेषक और प्रदर्शनकारियों में शामिल जियोर्जी रुखादजे ने लोकल चुनाव को फेक इलेक्शन करार दिया. इस बीच जॉर्जियाई पुलिस ने शनिवार को कहा कि विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जॉर्जियाई कानूनों का उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ेंः फिलिस्तीनी के समर्थन में होने वाले आंदोलन पर ब्रिटेन लगाएगा प्रतिबंध! गिरफ्तारियां हुईं शुरू

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?