Ambani Ladies Karwa Chauth Look: इस करवा चौथ पर अंबानी लेडीज के खूबसूरत एथनिक लुक्स से इंस्पिरेशन लें. ये आपके फेस्टिवल को और खास बना देंगे.
06 October, 2025
Ambani Ladies Karwa Chauth Look: करवा चौथ इस साल 10 अक्टूबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा. शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखेंगी. इसके अलावा ये दिन सजने-संवरने का भी होता है, तो ऐसे में स्टाइल इंस्पिरेशन कहां से लें? जवाब है, अंबानी फैमिली की लेडीज. नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, श्लोका मेहता और ईशा अंबानी के एथनिक लुक्स काफी ग्रेसफुल और एलिगेंट होते हैं. ऐसे में आप अंबानी परिवार की लेडीज से फेस्टिव स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.

नीता अंबानी
नीता अंबानी ने क्लासिक गुजराती घरचोला साड़ी में सबका दिल जीत लिया था. डिजाइनर अनुराधा वकील की ये साड़ी गोल्ड एंब्रॉयडरी और एम्बेलिश्ड पैटर्न्स से सजी थी. उन्होंने इसे ट्रेडिशनल नेकपीस, झुमके और चूड़ियों के साथ स्टाइल किया. लाइट मेकअप, लाल बिंदी और रेड फूलों से सजे जूड़े ने उनके लुक में रॉयल टच दिया. अगर आप थोड़ा सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो निता का सिंदूरी रेड जामदानी बनारसी सिल्क साड़ी वाला लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
यह भी पढ़ेंः करवा चौथ पर प्यार का गोल्डन टच! 22K गोल्ड रिंग के 6 शानदार डिज़ाइन, पत्नी को तोहफे में देकर जीत लें उनका दिल

ईशा अंबानी
अगर आप इस करवा चौथ पर रेड कलर से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ईशा अंबानी की सीक्विन सब्यसाची साड़ी पर नज़र डालें. ये साड़ी एलीगेंस और ग्लैमर दोनों का कॉम्बो है. इसे आप क्रिस्टल जूलरी, सिंदूर और सटल मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इसके अलावा, उनका मैरून वेलवेट सब्यसाची लहंगा भी एक रॉयल चॉइस है. सिल्वर जरी, और दबका वर्क से सजा ये आउटफिट ट्रेडिशनल और लग्ज़री दोनों का परफेक्ट मिक्स है.

राधिका मर्चेंट
राधिका मर्चेंट ने करवा चौथ फैशन में मॉडर्न ट्विस्ट एड करते हुए लाल रंग की प्री-स्टिच्ड साड़ी विद शरारा पैंट्स और लॉन्ग जैकेट को कैरी किया. डिजाइनर अनामिका खन्ना के इस आउटफिट पर गोल्ड एप्लीक बॉर्डर और फ्लोरल एंब्रॉयडरी थी. उन्होंने इस आउटफिट को पर्ल नेकलेस, सेंटर पार्टेड पोनीटेल और रेड लिप्स के साथ स्टाइल किया. इसके अलावा, उनका गुलाबी और नारंगी बांधनी लहंगा भी ध्यान खींचने वाला था. मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से आए इस लहंगे को राधिका ने अपनी मां की विंटेज टेंपल जूलरी के साथ पहना था.

श्लोका मेहता
श्लोका मेहता ने दिखाया कि आपकी शादी का लहंगा अलमारी में बंद रहने के बजाय, फेस्टिव सीजन में दोबारा पहना जा सकता है. उन्होंने अपने रेड ब्राइडल लहंगे को पिंक टोन देकर नया ट्विस्ट दिया. ये लुक ट्रेडिशनल और सस्टेनेबल दोनों था. उन्होंने लहंगे को स्टेटमेंट नेकलेस, मेहंदी और ब्रेड हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल किया. उनका एक और रेड-ग्रीन एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा विद बांधनी दुपट्टा भी फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है. गजरे से सजी चोटी और कुंदन जूलरी ने उनके लुक को और निखार दिया.
