Home राज्यBihar बिहार में चुनावी बिगुल फूंका! 6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग, 14 को आएंगे नतीजे; पढ़ें पूरी खबर

बिहार में चुनावी बिगुल फूंका! 6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग, 14 को आएंगे नतीजे; पढ़ें पूरी खबर

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. इस बार चुनाव आयोग ने दो चरणों में इलेक्शन करवाने का फैसला किया है और सत्तारूढ़ पार्टी JDU-BJP गठबंधन ने भी यही मांग की थी.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कर दिया है. चुनाव अधिकारियों कुछ दिनों पहले ही पूरा जायजा लेकर दिल्ली लौटे हैं और उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है. इस बार बिहार में दो चरणों में मतदान किया जाएगा. इससे पहले BJP और JDU ने मांग की थी कि बिहार चुनाव दो चरणों में ही कराया जाना चाहिए. बता दें कि पिछले बार बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराया गया था, जिसमें मुख्य रूप से पहला चरण 28 अक्टूबर 2020, दूसरा चरण 3 नवंबर 2020 को और तीसरा 7 नवंबर 2020 को संपन्न हुआ था.

चुनाव आयोग दो जिम्मेदारी निभाता है

चुनाव आयोग ने इस बार दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. इस बार 6 और 11 नवंबर, 2025 मतदान कराया जाएगा और 14 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद, बिहार चुनाव पहले चुनाव होंगे. इस पुनरीक्षण में 68.5 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए और 21.5 लाख नए नाम जोड़े गए. उन्होंने कहा कि पांच साल बाद बिहार की पावन धरती पर बिहार विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और दो चरणों में अपनी जिम्मेदारी निभाता है, मतदाता सूची बनाना और चुनाव कराना.

अधिकारियों को दिया निष्पक्ष काम करने का निर्देश

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में 7.43 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से चार लाख वरिष्ठ नागरिक हैं और 14,000 मतदाता 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं. 14 लाख मतदाता पहली बार वोट करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सभी अधिकारियों को निष्पक्ष काम करने और हितधारकों के लिए सुलभ निर्देश दिए गए हैं. अगर किसी मीडिया हाउस या व्यक्ति के माध्यम से कोई गलत सूचना मिलती है, तो चुनाव आयोग द्वारा उसका खंडन किया जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों के नाम इस बार जोड़े गए हैं और जिन्होंने अपने वोटर आईडी में बदलाव किए हैं, उनके नए वोटर आईडी जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले इसको पूरा करने के लिए कई दिन लगते थे और इसको 15 दिन में पूरा किया जाएगा. दूसरी तरफ ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 100 फीसदी बूथों से वेबकास्टिंग की जाएगी, जबकि पहले यह 50 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़ें- वकील ने की CJI गवई की तरफ जूता उछालने की कोशिश, कहा- सनातन का अपमान, नहीं सहेगा…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?