Home Latest News & Updates बंगाल में भाजपा नेताओं पर भीड़ का हमलाः सांसद का सिर फूटा, विधायक ने कार में छिपकर बचाई जान

बंगाल में भाजपा नेताओं पर भीड़ का हमलाः सांसद का सिर फूटा, विधायक ने कार में छिपकर बचाई जान

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Bengal BJP MP Khagen Murmu, MLA Shankar Ghosh

Attack on BJP leader: पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर भीड़ ने हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गए. हमला उस समय हुआ, जब दोनों नेता राज्य के उत्तरी भाग में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित डुआर्स क्षेत्र का दौरा करने गए थे.

Attack on BJP leader: पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर भीड़ ने हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गए. हमला उस समय हुआ, जब दोनों नेता राज्य के उत्तरी भाग में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित डुआर्स क्षेत्र का दौरा करने गए थे. हमले के बाद एक नया राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया. जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा इलाके में हुए टकराव के बाद भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर क्षेत्र में असंतोष को दबाने के लिए हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया. इस घटना को टीएमसी के जंगल राज का एक और उदाहरण बताया. वहीं सत्तारूढ़ दल ने भगवा खेमे पर व्यापक पीड़ा के बीच फोटो खिंचवाने के लिए लोगों को उकसाने का आरोप लगाया. मुर्मू और घोष भाजपा नेताओं की एक टीम का हिस्सा थे, जो आपदा प्रभावित दुआर्स क्षेत्र में स्थिति का आकलन करने और राहत सामग्री वितरित करने गए थे. बाढ़ प्रभावित निवासियों से बातचीत करने से पहले ही भीड़ ने उन्हें घेर लिया और दीदी- दीदी के नारे लगाने लगी.

TMC समर्थित गुंडे थे हमलावरः BJP

भीड़ ने नागराकाटा शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर बामनडांगा के पास उनके काफिले पर पथराव किया. गाड़ी का शीशा टूट गया और मुर्मू के सिर से खून बहने लगा. कार में खून से सने सांसद के बगल में बैठे विधायक ने कहा कि हम लोगों का हालचाल जानने गए थे. अचानक स्थानीय लोगों के एक समूह ने हमें घेर लिया और ‘दीदी-दीदी’ चिल्लाने लगे. उन्होंने हमें गालियां देनी शुरू कर दीं और पीछे से हमला कर दिया. खगेन-दा के सिर पर चोट लगी और मैं सीट के अंदर छिपकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा पाया. अब हम इलाज के लिए सिलीगुड़ी जा रहे हैं. मुर्मू को सिलीगुड़ी ले जाने से पहले स्थानीय अस्पताल में प्रारंभिक चिकित्सा सहायता दी गई. दोनों नेताओं की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. भाजपा ने दावा किया कि हमलावर टीएमसी समर्थित गुंडे थे.

जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र में हुआ हमला

भाजपा के राष्ट्रीय आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में टीएमसी का जंगल राज! भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर टीएमसी के गुंडों ने उस समय हमला किया जब वह जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में विनाशकारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद करने जा रहे थे. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर राहत कार्य करने के लिए हमला किया जा रहा है. यह टीएमसी का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया को सजा मिलती है. केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी घटना की निंदा की और आरोप लगाया कि यह हमला ममता-पुलिस की मौजूदगी में हुआ. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करती है.इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार दोपहर मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ उत्तर बंगाल के लिए रवाना हुईं. मंगलवार को दार्जिलिंग में सबसे अधिक प्रभावित मिरिक क्षेत्र का दौरा करेंगी.

ये भी पढ़ेंः कटक में भारी बवालः प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर हमला, SSP और DCP घायल, शहर के सभी प्रवेश द्वार बंद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?