Silver Payal Designs: करवा चौथ पर अगर आप भी चांदी की पायल खरीदने की सोच रही हैं, तो पहले ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन देख लें.
07 October, 2025
Silver Payal Designs: इस करवा चौथ पर, सिर्फ साड़ी या लहंगे की ही नहीं, बल्कि जूलरी की भी शॉपिंग करें. अपने फेस्टिव लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए पायल पहनना ना भूलें. वैसे भी 16 श्रृंगार में पायल भी आती है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए चांदी की पायल के 6 सबसे नए और खूबसूरत डिज़ाइन लेकर आए हैं. ये पायल आपके ट्रेडिशनल लुक को और निखार देंगी.

घुंघरू पायल
घुंघरू वाली चांदी की पायल कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती. इसकी हल्की छम-छम की आवाज बहुत ही प्यारी लगती है. करवा चौथ की पूजा में ट्रेडिशनल साड़ी या बनारसी लहंगे के साथ ये पायल आपको बिल्कुल देसी लुक देगी.

ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर पायल
अगर आपको इंडो-वेस्टर्न स्टाइल ज्यादा पसंद है, तो ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर पायल आपके लिए परफेक्ट है. इसमें छोटे-छोटे चार्म्स या बेज़ल वर्क होते हैं जो पायल को एक रस्टिक लेकिन रॉयल टच देते हैं. इसे आप शरारा या पेस्टल कुर्ता सेट के साथ भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhat से लेकर Janhvi Kapoor ने चलाया नया ट्रेंड, कान की चेन बनी इस फेस्टिव सीजन की सबसे ग्लैमरस जूलरी

फ्लोरल डिज़ाइन
फूलों से इंस्पायर डिज़ाइन वाली सिल्वर पायल्स इन दिनों बहुत ट्रेंड में हैं. इसमें खूबसूरत नक्काशी वाले पैटर्न आपको पैरों को ग्रेसफुल बनाते हैं. इसे आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं.

मिनिमल पायल
अगर आप कुछ बहुत हल्का और सिंपल पहनना चाहती हैं, तो पतली चेन वाली सिल्वर पायल एकदम सही ऑप्शन है. इसे आप ऑफिस, पार्टी या पूजा के मौके पर पहन सकती हैं. इनके मिनिमल डिज़ाइन आपके एलीगेंस को और बढ़ा देते हैं.

ट्रेडिशनल पायल
टेंपल जूलरी इंस्पायर्ड पायल्स में की बारीक नक्काशी होती है. ये डिज़ाइन ट्रेडिशनल और एंटीक दोनों का मिक्स है. करवा चौथ पूजा या किसी फैमिली फंक्शन में इसे गोल्डन साड़ी के साथ पहनें, आप और खूबसूरत लगेंगी.

कस्टम नेम पायल
अगर आप अपने रिश्ते को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करना चाहती हैं, तो अपने और अपने पार्टनर के नाम या शुरुआती अक्षर वाली कस्टम सिल्वर पायल भी पहन सकती हैं. ये डिज़ाइन न सिर्फ यूनिक है बल्कि आपके प्यार का सिंबल भी है.
