Donald Trump Mark Carney Meet : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है. इस दौरान कनाडाई पीएम ने ट्रंप को परिवर्तनकारी राष्ट्रपति करार दिया.
Donald Trump Mark Carney Meet : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है. इसके बाद से उन्होंने ट्रंप की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वे परिवर्तन को पसंद करने वाले राष्ट्रपति हैं. खास बात यह है कि कनाडाई पीएम ने ट्रंप के झूठे दावों को भी सही ठहरा दिया. इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का भी जिक्र किया.
क्या बोले कार्नी?
ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कार्नी ने कहा कि आप परिवर्तन लाने वाले राष्ट्रपति हैं. अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, NATO साझेदारों की रक्षा व्यय के प्रति प्रतिबद्धता, भारत और पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान और आर्मेनिया तक शांति की दिशा में प्रयास और ईरान को आतंक की शक्ति के रूप में कमजोर करना, ये सब आपके नेतृत्व में संभव हुआ है.
यह भी पढ़ें: Trump Praised: PM ने की ट्रंप की तारीफ, गाजा में शांति लाने की पहल का स्वागत; जानें क्या लिखा
एक बात का ट्रंप बार-बार कर रहे हैं दावा
यहां पर बता दें कि अप्रैल में कार्नी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था, जिसके बाद से वह मई में व्हाइट हाउस पहुंचे थे. ट्रंप ने कई बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव रोकने में मदद की है. हालांकि, भारत ने इन सभी दावों को गलत ठहराया है. सैन्य कार्रवाई को स्थगित करने के लिए भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष की भूमिका को सिरे से खारिज किया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. भारत के ऑपरेशन के दौरान सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
कार्नी ने की ट्रंप की जमकर तारीफ
कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने भी ट्रंप की जमकर तारीफ की और कहा कि वह परिवर्तन लाने वाले राष्ट्रपति हैं. ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कार्नी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, नाटो साझेदारों की रक्षा व्यय के प्रति अभूतपूर्व प्रतिबद्धता, भारत और पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान और आर्मेनिया तक शांति की दिशा में प्रयास, और ईरान को आतंक की शक्ति के रूप में कमजोर करना, ये सब आपके नेतृत्व में संभव हुआ है.
यह भी पढ़ें: Israel-Gaza युद्ध के दो साल पूरे, तबाही के बीच जगी शांति की उम्मीद; मिस्र में शुरू हुई वार्ता
