UK PM Keir Starmer Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इस समय भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान वह ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार समेत कई मुद्दों पर समझौते पर बात हो सकती है.
UK PM Keir Starmer Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इस समय भारत के दौरे पर हैं. यह यात्रा बेहद अहम माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका से चल रहे तनाव के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच दोस्ती गहरी होती नजर आ रही है. जहां एक ओर अमेरिका ने टैरिफ की वजह से तनाव बढ़ा दिया है तो दूसरी तरफ ब्रिटेन राहत भरी खबर लेकर आया है. भारत-ब्रिटेन के बीच कई व्यापार समझौतों पर बात बन सकती है.
क्या है कार्यक्रम ?
स्टार्मर 8 और 9 अक्टूबर को अपनी पहली दो दिवसीय आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं. वह आज सुबह मुंबई स्थित राजभवन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत के बाद मीडिया को बयान देंगे. यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्री ‘विजन 2035’ के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे.
भारत-ब्रिटेन के एजेंडे में इन चीजों का जिक्र
भारत और ब्रिटेन के बीच साइन हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के जरिए दोनों देश आपसी व्यापार को 2030 तक तेजी के साथ दोगुना करना चाहते हैं. भारत-ब्रिटेन ने व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने का टारगेट रखा है. इसमें कपड़ा, चमड़ा और एग्री प्रोडक्ट शामिल हैं. स्टार्मर के एजेंडे में फिनटेक (डिजिटल पेमेंट), AI, क्वांटम कंम्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: Israel-Gaza युद्ध के दो साल पूरे, तबाही के बीच जगी शांति की उम्मीद; मिस्र में शुरू हुई वार्ता
पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात
यहां पर बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर भारत पहुंचने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुए. वे कल मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उसके बाद जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित CEO फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
भारत-यूके विजन पर चर्चा
उनकी यह यात्रा व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा क्षेत्र, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के प्रमुख कार्यक्रमों और पहलों पर केंद्रित होगा. गौरतलब है कि 23-24 जुलाई 2025 को मोदी की लंदन यात्रा के दौरान उनकी वहां के प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ बैठक हुई थी. उस समय दोनों देशों ने नए भारत-यूके ‘विजन 2035’ पर चर्चा और समझौता किया था. यह महत्वाकांक्षी और भविष्य-केंद्रित समझौता तेजी से बदलते वैश्विक दौर में आपसी विकास, समृद्धि और समृद्ध, सुरक्षित और टिकाऊ विश्व को आकार देने के लिए दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के संकल्प को रेखांकित करते हुए तैयार किया गया था.
यह भी पढ़ें: ट्रंप से मिले कनाडा के पीएम Mark Carney, जमकर की तारीफ; भारत-पाक सीजफायर का जिक्र
