Philippines Earthquake : फिलीपींस में एक बार भूकंप के झटकों को हिलाकर रख दिया है. इस बार 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और इससे सितंबर में 6.9 की तीव्रता ने झटका दिया था.
Philippines Earthquake : दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार की सुबह 7.6 तीव्रता के तेज भूकंप झटके महसूस किए गए. फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि आसपास के इलाकों में अभी सुनामी की भी आशंका है. साथ ही अभी इस भूकंप से नुकसान होने की भी आशंका है. हालांकि, अभी तक जानमाल की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन भूकंप के झटके काफी तेज थे. बताया जा रहा है कि भूकंप ओरिएंटल प्रांत के मनय शहर से लगभग 62 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में समुद्र में केंद्रित था और 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर एक दरार में हलचल के कारण आया था.
सितंबर में भी आया था भयानक भूकंप
होनोलूलू स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में भयंकर लहरें उठने की पूरी आशंका हैं. इसके अलावा केंद्र ने कहा कि उपरिकेंद्र के पास कुछ फिलीपींस तटों पर सामान्य ज्वार से 3 मीटर ऊंची लहरें उठने की भी संभावना है. इंडोनेशिया और पलाऊ में छोटी लहरें उठने की संभावना जताई गई है. बता दें कि फिलीपींस अभी 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता वाले भूकंप से उभरने की कोशिश कर रहा था कि इससे पहले 7.6 तीव्रता वाले भूकंप ने हिलाकर रख दिया. सितंबर में जब भूकंप आया था तो उस दौरान 74 लोगों की मौत हो गई थी और कई इलाकों से हजारों की संख्या में आम लोग विस्थापित भी हुए थे.
भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोटों करता रहता है सामना
आपको बताते चलें कि दुनिया के सबसे अधिक आपदा वाले देशों में से एक फिलीपींस अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोटों की चपेट में आता रहता है, क्योंकि यह प्रशांत महासागर के चारों ओर भूकंपीय दोषों के एक चाप ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है. यह द्वीपसमूह हर साल लगभग 20 टाइफून और तूफानों से प्रभावित होता है, जिससे आपदा प्रतिक्रिया सरकार और स्वयंसेवी समूहों के लिए एक प्रमुख कार्य बन जाती है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप की शांति योजना पर इजराइल और हमास ने जताई सहमति, पहला चरण हुआ कामयाब; ये हैं शर्तें
