Home Latest News & Updates दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर ममता बनर्जी की टिप्पणी से भड़की BJP, कहा- वह नारीत्व पर कलंक

दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर ममता बनर्जी की टिप्पणी से भड़की BJP, कहा- वह नारीत्व पर कलंक

by Sachin Kumar
0 comment

West Bengal News : दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सियासत गरमा गई है. साथ ही सीएम ममता बनर्जी की कथित विवादित टिप्पणी पर बीजेपी हमलावर हो गई है.

West Bengal News : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक प्राइवेट कॉलेज की एमबीबीएस की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के एक बयान ने विपक्ष से लेकर आम जनता को और नाराज करके कर दिया. छात्रा के साथ दुष्कर्म को लेकर ममता बनर्जी ने महिला छात्रावासियों से रात में बाहर न निकलने की अपील की. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. BJP ने नारीत्व पर कलंक बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की. पार्टी ने टीएसी की सुप्रीमो पर पीड़िता को शर्मिंदा करने और दोषारोपण करने का आरोप लगाया.

राज्य पर शासन करने का कोई अधिकार नहीं

बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी महिलाओं के सबसे बुरे समय में उनके साथ खड़ी नहीं हो सकती हैं तो राज्य पर शासन करने का उन्हें कोई नैतिक अधिकार नहीं है. बीजेपी का यह विरोध उस वक्त शुरू हुआ है जब ममता बनर्जी ने कहा था कि लड़कियों को खासकर बाहर रहने वाली छात्राओं को छात्रावास के नियमों को फॉलो करना चाहिए और देर रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी दुर्गापुर एक निजी मेडिकल कॉलेज की ओडिशा की रहने वाली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद की है, जब वह अपने दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने के लिए गई थी. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बेशर्म नारीत्व पर एक कलंक हैं और एक मुख्यमंत्री होने के नाते तो और भी ज्यादा है.

पीड़िता को बनाया दोषी : BJP

उन्होंने आरोप लगाया कि आरजी कर और संदेशखली के बाद अब दुष्कर्म का यह भयावह मामला, न्याय के बजाय वह पीड़िता को ही दोषी ठहरा रही हैं. बनर्जी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए भाटिया ने कहा कि जो मुख्यमंत्री लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बजाय उन्हें रात में बाहर न जाने के लिए कहती है, ऐसे में उन्हें इस पद रहने का अधिकार नहीं है. साथ ही अब लोगों को एहसास हो गया है कि उन्होंने एक अराजकतावादी, ह्रदयहीन ममता पर भरोसा जताया है. गौरव भाटिया ने आगे कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्र को, जिसके साथ वासिफ अली और उसके साथियों ने बेरहमी से सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले पर मुख्यमंत्री बनर्जी की टिप्पमी शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि ममता बनर्जी ने पीड़िता को बदनाम करने और दोषारोपण करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में फिर से NDA सरकार का फार्मूला तयः JDU और BJP लड़ेंगे 101-101 सीटों पर चुनाव

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?