Rahul Gandhi in Aurangabad: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को औरंगाबाद चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है.
Rahul Gandhi in Aurangabad: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को औरंगाबाद चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. गांधी ने मोदी पर युवाओं को सोशल मीडिया की लत में धकेलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मोदी चाहते हैं कि देश का युवा सोशल मीडिया के नशे में डूबा रहे. जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार जैसी गंभीर समस्याओं की तरफ युवाओं का ध्यान न जाए.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि युवा सोशल मीडिया रील बनाने में व्यस्त रहें ताकि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी गंभीर समस्याओं पर बात न कर सकें. बिहार के औरंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया की लत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
बिहार में पेपर लीक आमबात
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी चाहते हैं कि आप रील, इंस्टाग्राम, फेसबुक बनाने के आदी हो जाएं. यह 21वीं सदी का नया नशा है. वह ऐसा माहौल इसलिए चाहते हैं क्योंकि इससे युवा भटके रहेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य व रोज़गार से जुड़ी अपनी समस्याओं के लिए उनकी सरकार को जवाबदेह नहीं ठहराएंगे. गांधी ने यह भी दावा किया कि मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बिहार में ‘वोट चोरी’ कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि एनडीए विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ज़ोर देकर कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन सत्ता में आती है, तो यह अति पिछड़ों, सामाजिक रूप से हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों की सरकार होगी. राज्य की एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार के युवाओं को मज़दूर बनाने का आरोप लगाया. गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार में प्रश्नपत्र लीक होना भी आम बात है, जिससे आर्थिक रूप से संपन्न छात्रों को फ़ायदा होता है.
हर वादा पूरा करेगी पार्टीः खड़गे
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को बिहार में महिलाओं की सुरक्षा स्थिति को लेकर भाजपा-जद(यू) पर निशाना साधा. कहा कि महागठबंधन उनके सशक्तिकरण और आर्थिक उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के वादे सिर्फ़ चुनाव के दौरान या उससे ठीक पहले वोट बटोरने के लिए नहीं हैं, बल्कि ये वही वादे हैं जिन्हें पार्टी पूरा करेगी. बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार 20 साल से सत्ता में है. अगर आज भी मोदी जी को यह कहना पड़ रहा है कि बिहार में ‘बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं’, तो यह उनकी खुद की स्वीकारोक्ति है कि 20 सालों में उन्होंने बिहार को सुरक्षित नहीं बनाया. खड़गे ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. उन्होंने महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि महागठबंधन आधी आबादी के सशक्तिकरण और आर्थिक उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. महागठबंधन द्वारा महिलाओं से किए गए वादों को गिनाते हुए खड़गे ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आता है तो महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह की सहायता दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा रैली में शाह का दावाः बिहार चुनाव में राजद-कांग्रेस का सफाया, कहा- जंगल राज से रहें सावधान
