Bangles Pairing Design: आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चूड़ियों के साथ अलग-अलग पेयरिंग डिजाइन ट्राई करके देसी और स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं.
5 November, 2025
Bangles Pairing Design: एथनिक ड्रेस जैसे साड़ी या सूट में लड़कियों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. सूट के साथ बिंदी, चूड़ियां और काजल लड़कियों के फेमिनिज्म को बढ़ाकर दिखाते हैं. अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ी क्रिएटिविटी करते हैं तो आप सबसे हटकर दिखेंगी. कांच और मेटल की चूडियों से आप कई तरह के डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चूड़ियों के साथ अलग-अलग पेयरिंग डिजाइन ट्राई करके देसी और स्टाइलिश क्रिएट बना सकती हैं.
गोल्डन मेटल की चूड़ियां

यह गोल्डन मेटल की चूड़ियां पीली और हरी कांच कांच की चूड़ियों के साथ बहुत ही सुंदर लग रही हैं. गोल्डन कलर की मेटल चूड़ियों को आप किसी भी रंग की चूड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं. इस पर लगे छोटे छोटे फूल पूरे लुक की सुंदरता और बढ़ा रहे हैं.
सिल्वर मेटल के कड़े

यह चूड़ियों का पेयर बहुत ही ट्रेंडिंग है. यह आपको एस्थेटिक लुक देगा. आप सिल्वर कलर के मेटल के कड़े के साथ चूड़ियों को पेयर कर सकती हैं. आप लाल की जगह किसी भी कलर की कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं. अगर आप मेहंदी लगाती तो यह चूड़ियां मेहंदी वाले हाथों में और भी सुंदर लगेंगी.

इस तरह का पेयरिंग डिजाइन काफी सुंदर और सिंपल है. इसके साथ भी मेहंदी या आल्ता बहुत ही प्यारा लगेगा. इस पर सिल्वर झुमके भी पहनेंगी तो आपका पूरा लुक बहुत ही खूबसूरत लगेगा.
घुंघरू वाले कड़े

यह घुंघरू वाले कड़े भी आपकी एथनिक ड्रेस पर बहुत सूट करेंगे. इसके घुंघरू आपको हटकर दिखाएंगे. आप इसी तरह का कोई और डिजाइन भी ले सकते हैं. इस तरह के कड़े आपको लोकल मार्केट और ऑनलाइन भी मिल जाएंगे.
मल्टीकलर चूड़ियों के साथ सिल्वर चूड़ियां

यह मल्टीकलर चूड़ियों का पेयर बहुत ही सुंदर लग रहा है. अगर आपको कोई भी डिजाइन समझ नहीं आता तो आप यह मल्टीकलर चूड़ियों का सेट किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. आप इसे फोटो में दिखाए गए दोनों डिजाइन की तरह पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हनों पर खूब जचेंगे ये मांगटीका डिजाइन, आपके ब्राइडल लुक को बना देंगे और खास
