Bihar Politics : बिहार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिलने के बाद विपक्ष हमलावर है. इसी बीच भाकपा (माले) के महासचिव ने कहा कि अब बिहार बुलडोजर राज की ओर बढ़ रहा.
Bihar Politics : भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से गृह विभाग छीन लिया. साथ ही सम्राट चौधरी को गृह विभाग को देने के बाद बिहार बुलडोजर राज की ओर बढ़ने लगा है. पिछली सरकार में गृह विभाग नीतीश कुमार के पास था और इस बार प्रचंड जीत के बाद सम्राट चौधरी को सौंप दिया गया. सुपौल में CPI (ML) लिबरेशन के नेता विशेश्वर प्रसाद यादव की याद में हाजीपुर में एक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि अब यूपी की तरह कानून का नहीं, बल्कि बुलडोजर का राज होगा.
70 लाख लोगों के नाम हटा दिए गए
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी बुलडोजर राज के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ेगी, भले ही बिहार एक खतरनाक दौर में आ गया है. उन्होंने दावा किया कि हाल के बिहार में विधानसभा चुनाव बहुत ज्यादा गड़बड़ियों से प्रभावित हुआ है. साथ ही इलेक्टोरल रोल से करीब 70 लाख लोगों के नाम हटा दिए गए और उसमें करीब 20-25 लाख नए नाम जोड़े गए. यही वजह है कि बूथ लेवल पर वोटर बैलेंस पूरी तरह से बदल गया. इसके अलावा भट्टाचार्य ने चुनाव से पहले सरकारी पैसे देने की भी जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि चार साल तक लोगों की पूरी तरह अनदेखी करने के बाद अलग-अलग स्कीमों के तहत 30 हजार करोड़ रुपये दिए गए.
अब हड़तालें नामुमकिन हो गईं
भाकपा (माले) के प्रमुख ने आरोप लगाया कि पूरी चुनावी मशीनरी मजाक बनकर रह गई है. CPI(ML) नेता ने चुनाव के बाद चार मजदूर विरोधी लेबर कोड लागू करने का विरोध किया और 26 नवंबर को संविधान दिवस पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का लोगों से आह्वान किया. उन्होंने यह भी कहा कि नए कोड के तहत काम के घंटे आठ से बढ़कर 12 घंटे कर दिए हैं. साथ ही कंपनियों में हड़तालें नामुमकिन हो गई है, काम की सिक्युरिटी नहीं और फिर भी कहते फिर रहे हैं कि कोड रोजगार की सुरक्षा की गारंटी है. भट्टाचार्य ने आगे कहा कि सत्ताधारी गठबंधन पर चुनाव पहले महिला वोटरों को 10 हजार रुपये देकर धोखा देने का आरोप लगाया और भविष्य में बढ़ते सामाजिक अत्याचार की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पर BJP की मांग से भड़के NC नेता, बताया गुमराह करने वाला और खतरनाक
