India Gate Protest: प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे 15 लोगों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि झड़प के दौरान उन्होंने मिर्च स्प्रे से पुलिस पर हमला किया था.
24 November, 2025
India Gate Protest: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते एयर पॉल्यूशन लेवल को लेकर अब लोगों का गुस्सा फूट गया है. रविवार शाम को इंडिया गेट पर गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया. देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों की पुलिसवालों से झड़प हो गई है. पुलिसवालों ने 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है झड़प के दौरान उन्होंने पुलिस पर मिर्च स्प्रे से हमला किया था. पुलिस ने उन पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और सड़क जाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे लोग
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को प्रदर्शन के दौरान हालात तब बिगड़ गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिसवालों पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक्शन लेने की मांग करते हुए प्रोटेस्टर इंडिया गेट के पास जमा हुए थे. बाद में पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हटा दिया. कुछ प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन में घुस गए और बैरिकेड्स पार करने की कोशिश की. हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि कई एम्बुलेंस और डॉक्टर पीछे फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने की जरूरत है, लेकिन प्रदर्शनकारी भड़क गए.
झड़प में मिर्च स्प्रे से किया हमला
अधिकारी ने कहा, “प्रदर्शनकारी नहीं माने और बैरिकेड्स पार करके सड़क पर बैठ गए. जब हमारी टीम उन्हें हटाने की कोशिश कर रही थी, तो कुछ प्रोटेस्टर्स ने पुलिसवालों पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. तीन या चार पुलिसवाले घायल हो गए और उनका इलाज किया जा रहा है. DCP नई दिल्ली देवेश कुमार महाला ने कहा, “यह बहुत अजीब था. यह पहली बार है जब प्रोटेस्टर्स ने ट्रैफिक और लॉ एंड ऑर्डर अधिकारियों पर इस तरह से हमला किया है.”
सीरियस रिस्क है दिल्ली की हवा
दिल्ली कोऑर्डिनेशन कमेटी फॉर क्लीन एयर ने एक बयान में कहा कि शहर की बिगड़ती एयर क्वालिटी पब्लिक हेल्थ के लिए एक “सीरियस रिस्क” बन गई है और आरोप लगाया कि अधिकारी पॉल्यूशन के असली कारणों को दूर करने में फेल रहे हैं. इसमें आगे आरोप लगाया गया कि एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में बनी हुई है, जबकि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए लंबे समय के समाधान खोजने के बजाय पानी के छिड़काव, क्लाउड सीडिंग और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) स्टेशनों के पास छिड़काव जैसे “कॉस्मेटिक उपायों” पर निर्भर है.
यह भी पढ़ें- J&K में ट्रैफिक सुधार पर फोकस: लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, भीड़भाड़ होगी कम, ITMS से रखेंगे नजर
