Home Lifestyle उदयपुर की शाही शादी में Jennifer Lopez का देसी ग्लैमर, मनीष मल्होत्रा की कस्टम साड़ी में छाईं JLO

उदयपुर की शाही शादी में Jennifer Lopez का देसी ग्लैमर, मनीष मल्होत्रा की कस्टम साड़ी में छाईं JLO

by Preeti Pal
0 comment
उदयपुर की शाही शादी में Jennifer Lopez का देसी ग्लैमर, मनीष मल्होत्रा की कस्टम साड़ी में छाईं JLO

Jennifer Lopez: भारत की शाही शादी एक बार फिर दुनिया की नज़रों में है. इस बार वजह है इंटरनेशनल स्टार जेनिफर लोपेज. आप भी देखें उनका देसी अंदाज़

24 November, 2025

Jennifer Lopez: उदयपुर एक बार फिर दुनिया की नज़रों में आ गया है. इस बार वजह बनीं इंटरनेशनल सुपरस्टार जेनिफर लोपेज. दरअसल, नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की ग्रेंड वेडिंग में जेलो का आना पूरे फंक्शन का हाईलाइट बन गया. जैसे ही वो अपने खूबसूरत देसी लुक में नज़र आईं, शादी का माहौल मानो किसी ग्लोबल फैशन शो में बदल गया. उदयपुर में हुई इस इंडियन वेडिंग में जेनिफर, मनीष मल्होत्रा की कस्टम-मेड साड़ी में खूब चमकीं.

रोज पिंक साड़ी

जेनिफर लोपेज ने फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की एक बेहद खास गोल्डन-पिंक साड़ी पहनी. ये साड़ी पूरी तरह कस्टमाइज़्ड थी और खास तौर पर इस शादी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई थी. लाइट मेटालिक टोन में बनी इस साड़ी पर बारीक सेक्विन ग्रिड का काम किया गया था, जिसने इसे ग्लैमरस और एलिगेंट दोनों बना दिया. अब जेनिफर का ये देसी इंडियन अवतार सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः 120 Bahadur को टैक्स फ्री करवाना चाहते हैं Farhan Akhtar, वॉर ड्रामा की पहले दिन की कमाई में नहीं दिखा दम

जूलरी लुक

जेलो का पूरा लुक सिर्फ साड़ी पर ही खत्म नहीं हुआ. उन्होंने इसे शानदार जूलरी सेट के साथ और भी अट्रैक्टिव बना दिया था. जेनिफर ने पेस्टल जेम्स से सजा एक बोल्ड चोकर पहना, जिसके साथ मैचिंग झुमके और स्लीक ब्रेसलेट ने उनके लुक में परफेक्ट फिनिशिंग टच दिया. जेनिफर का ये इंडियन स्टाइल इस बात का सबूत है कि, इंटरनेशनल स्टार भी भारतीय फैशन की खूबसूरती और रॉयल अंदाज़ में कंफर्टेबल हो सकते हैं.

दुल्हन के पिता संग फोटो

जेनिफर लोपेज जब दुल्हन के पिता आर. मंटेना के साथ पोज़ देती दिखाई दीं, तो तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. वैसे इस स्टार-स्टडेड शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड से कई सेलिब्रिटीज़ ने हिस्सा लिया था. 21 से 23 नवंबर तक चलने वाली ये उदयपुर वेडिंग हर दिन नई चमक लेकर आई. शादी में बॉलीवुड के नामी चेहरे तो थे ही, साथ ही दुनिया भर से आए इंटरनेशनल मेहमानों ने इसे एक ग्लोबल इवेंट का रूप दे दिया. इनमें रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, करण जोहर, कृति सेनन, सोफी चौधरी, माधुरी दीक्षित, जैकलीन फर्नांडीज जैसे नाम शामिल हैं. ऐसे में यहां इंडियन क्लासिकल परफॉर्मेंस से लेकर इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स के लाइव एक्ट्स तक, हर प्रोग्राम बहुत ही शानदार रहा.

यह भी पढ़ेंः Sandeep Reddy Vanga की Spirit की शूटिंग शुरू, पहली बार दिखेगी Prabhas और Triptii Dimri की किलर केमिस्ट्री

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?