DGCA Notice to IndiGo: डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइन के सीईओ को कारण बताओ नोटिज जारी किया और उनसे इस अव्यवस्थित तंत्र के लिए स्पष्ट जवाब मांगा है.
7 December, 2025
DGCA Notice to IndiGo: इंडिगो एयरलाइन के संकट ने हजारों यात्रियों को परेशानी में डाला है. चार-पांच दिनों से चल रहे संकट के बाद अब भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के खिलाफ सख्ती दिखाई है. डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइन के सीईओ को कारण बताओ नोटिज जारी किया और उनसे इस अव्यवस्थित तंत्र के लिए स्पष्ट जवाब मांगा है. डीजीसीए ने शनिवार को इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
24 घंटे में मांगा जवाब
एल्बर्स और पोर्केरास को भेजे गए नोटिस में, रेगुलेटर ने कहा कि बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल फेलियर प्लानिंग, निगरानी और रिसोर्स मैनेजमेंट में बड़ी चूक दिखाते हैं. इसमें फ्लाइट में बड़े पैमाने पर रुकावटों के बारे में 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर इंडिगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पोर्केरास इंडिगो में अकाउंटेबल मैनेजर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. बता दें, लगातार पांच दिनों से इंडिगो में ऑपरेशनल दिक्कतों की बड़ी घटनाएं हुई हैं, जिसमें सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल और डीले हुई हैं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है.
DGCA has issued a showcause notice to the IndiGo CEO, giving him 24 hours to respond.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2025
The notice cites, "large-scale operational failures indicating significant lapses in planning, oversight, and resource management…"#IndiGoCrisis #FightCrisis pic.twitter.com/D6x3W4gw4l
FDTL मानदंडों के अनुसार व्यवस्था नहीं की गई
रेगुलेटर ने एल्बर्स को भेजे नोटिस में कहा, “… CEO के तौर पर, आप एयरलाइन का असरदार मैनेजमेंट पक्का करने के लिए ज़िम्मेदार हैं, लेकिन आप भरोसेमंद ऑपरेशन के लिए समय पर इंतजाम और यात्रियों को जरूरी सुविधाएं देने की अपनी ड्यूटी में नाकाम रहे हैं.” डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने एल्बर्स और पोर्केरास से 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है. नोटिस में बताया गया है कि एयरलाइन द्वारा FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) के नए मानदंडों को लागू करने के बाद बदली हुई जरूरतों को पूरा नहीं किया गया, जो फ्लाइट में रुकावट का मुख्य कारण है.
उड्डयन मंत्री ने की बैठक
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि शनिवार को, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ एल्बर्स के साथ स्थिति का रिव्यू करने और मुद्दों को सुलझाने के लिए एक गंभीर बैठक की. अधिकारी ने यह भी कहा कि जांच कमिटी के नतीजों के आधार पर अधिकारी इंडिगो फ्लाइट में रुकावट पर सही कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें- गोवा नाइट क्लब में आग लगने से 23 की मौत, PM मोदी ने किया 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान
