Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने ऐलान किया कि वह 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में एक बार फिर से दांव लगाएंगी.
12 December, 2025
Vinesh Phogat: स्टार इंडियन रेसलर विनेश फोगट ने अपने संन्यास से यू-टर्न ले लिया है. वह एक बार फिर ओलंपिक दांव लगाएंगी. शुक्रवार को विनेश फोगाट ने ऐलान किया कि वह 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में एक और ओलंपिक मेडल जीतने के लिए रिटायरमेंट से बाहर आएंगी, क्योंकि “उनकी आग अभी खत्म नहीं हुई” और वह बस थकान और शोर में दबी हुई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर रिटायरमेंट से बाहर आने की घोषणा की.
आग अभी बाकी है..
विनेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, “लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस अंत था. लंबे समय तक, मेरे पास इसका जवाब नहीं था. मुझे मैट से, प्रेशर से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की जरूरत थी. सालों में पहली बार, मैंने खुद को सांस लेने दिया. मुझे अपनी यात्रा के बोझ को समझने में समय लगा – उतार-चढ़ाव, दिल टूटना, त्याग, मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा. मुझे अब भी यह खेल पसंद है. मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं. डिसिप्लिन, रूटीन, लड़ाई… यह सब मेरे सिस्टम में हैं. मैं कितनी भी दूर चला जाऊं, मेरा एक हिस्सा मैट पर ही रहा. तो मैं यहां हूं, LA28 की ओर एक ऐसे दिल के साथ वापस कदम बढ़ा रही हूं जो डरता नहीं है. इस बार, मैं अकेली नहीं चल रही हूं, मेरा बेटा मेरी टीम, मेरे सबसे बड़े मोटिवेशन, मेरे छोटे चीयरलीडर के साथ LA ओलंपिक्स की इस राह पर शामिल हो रही है.”
विनेश ने क्यों लिया था संन्यास
31 साल की विनेश फोगट पिछले साल पेरिस गेम्स में दिल टूटने के बाद खेल से दूर हो गई थीं. 2024 में पेरिस ओलंपिक में उन्हें 50kg कैटेगरी की कुश्ती से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि उनका वजन लिमिट से 100 ग्राम ज़्यादा था. विनेश ऐसे में गोल्ड मेडल जीतने के बहुत करीब थीं और अचनाक मिला झटका सहन नही कर पाईं. उन्होंने कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी, जिसमें जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की गई थी, लेकिन फ़ैसला नहीं बदला, जिसके कारण उन्होंने रिटायरमेंट लेने की घोषणा की.
विधायक बन चुकी हैं विनेश
विनेश फोगाट ने इस साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में एंट्री की और कांग्रेस की टिकट से जुलाना क्षेत्र से MLA चुनी गईं. विनेश ओलंपिक गोल्ड-मेडल बाउट तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर पहले ही इतिहास रच चुकी हैं. तीन बार की ओलंपियन विनेश ने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में गोल्ड मेडल जीता और भारत का नाम रोशन किया.
यह भी पढ़ें- ‘फॉर्म नहीं, लेकिन फिर भी नहीं चिंता…’ गिल-सूर्या की बल्लेबाजी को लेकर कोच ने दिया हैरान करने वाला बयान
