Home Latest News & Updates ‘फॉर्म नहीं, लेकिन फिर भी नहीं चिंता…’ गिल-सूर्या की बल्लेबाजी को लेकर कोच ने दिया हैरान करने वाला बयान

‘फॉर्म नहीं, लेकिन फिर भी नहीं चिंता…’ गिल-सूर्या की बल्लेबाजी को लेकर कोच ने दिया हैरान करने वाला बयान

by Sachin Kumar
0 comment

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गिल और सूर्या की बल्लेबाजी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. इसी बीच सहायक कोच ने इनका समर्थन किया है और कहा कि दोनों बल्लेबाज जल्द ही मैदान पर शानदार फॉर्म करते हुए दिखेंगे.

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की बुरी हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फॉर्म को लेकर तमाम सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि, इसी बीच टीम सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे (Ryan Ten Doeschate) ने दोनों खिलाड़ियों का जोरदार तरीके से बचाव किया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से टीम को किसी तरह का खतरा नहीं महसूस हो रहा है और ये दोनों बल्लेबाज जल्द ही मैदान पर अपनी फॉर्म में वापस आते हुए दिखेंगे.

पावरप्ले में करनी चाहिए अटैकिंग बल्लेबाजी

मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार पांच रन और शुभमन गिल जीरो रन बनाकर आउट हो गए. दोनों की फॉर्म को ध्यान में रखते हुए टी-20 विश्व कप 2026 से पहले इसे एक बड़ी चिंता माना जा रहा है, लेकिन सहायक कोच ने दोनों की फॉर्म को लेकर कहा कि चिंता की बात नहीं है, ये दोनों एक बार फिर मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे. टेन डेशकाटे ने कहा कि बीते दो मैचों की असफलता को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने गिल की बल्लेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि पहले मैच में हमने खिलाड़ियों से कहा था कि पावरप्ले में जोरदार तरीके से बल्लेबाजी की. साथ ही कटक की पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा खास नहीं थी इसलिए उनकी इस इनिंग को मैं नजरअंदाज कर दूंगा. वहीं, दूसरे मैच में लुंगी एनगिडी ने गिल को आउट कर दिया है.

सहायक कोच ने दिया ये जवाब

डेशकाटे ने आगे कहा कि शुभमन गिल लगातार मानसिकता को बदलने पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका नतीजा देखने को मिलेगा. वहीं, सूर्यकुमार यादव टी-20 विश्व कप से पहले 26 इनिंग खेले हैं और उसमें उन्होंने 18.73 की औसत से 431 रन बनाए हैं. वहीं, 2025 में टी-20 में वापसी करने के बाद उन्होंने 14 इनिंग में 263 रन बनाए हैं और वह भी बिना किसी अर्धशतक की मदद से. सूर्या की इतनी खराब फॉर्म होने के बाद भी डेशकाटे ने कहा कि फॉर्म की इन संख्याओं को नजरअंदाज किया जा सकता है क्योंकि खिलाड़ियों की क्षमता इससे काफी अधिक है. डेशकाटे ने यह भी माना कि इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी संभालने के बाद से गिल पर जिम्मेदारी काफी बढ़ी है और वह ज्यादा सोच रहे हैं तो इसका असर थोड़ा उनकी बल्लेबाजी पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई के दौरे के बैकएंड पर हमारी बातचीत इस पर हो रही थी कि उन्हें खुद को फ्री करना होगा.

यह भी पढ़ें- भारत, पाकिस्तान समेत 6 टीमें एशियन लेजेंड्स लीग में लेंगी हिस्सा, BVCI ने की घोषणा, जानें कब-कहां होंगे मैच

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?