Home Top News धुंध और ज़हरीली हवा से जूझ रही है Delhi, 150 से ज्यादा फ्लाइट्स पर असर और AQI भी बदतर

धुंध और ज़हरीली हवा से जूझ रही है Delhi, 150 से ज्यादा फ्लाइट्स पर असर और AQI भी बदतर

by Preeti Pal
0 comment
धुंध और ज़हरीली हवा से जूझ रही है Delhi, 150 से ज्यादा फ्लाइट्स पर असर और AQI भी बदतर

Delhi AQI: ठंड, धुंध और प्रदूषण की तिकड़ी ने दिल्ली वालों को परेशान किया हुआ है. जबरदस्त ठंड और कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स भी रद्द हो रही हैं.

22 December, 2025

Delhi AQI: दिल्ली की हवा ने एक बार फिर लोगों की सांसें भारी कर दी हैं. सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार वेरी पुअर यानी बहुत ही ज्यादा खराब कैटेगरी में बना रहा. इसके साथ ही घनी धुंध ने हवाई यातायात को भी प्रभावित किया. इस वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर 150 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी दर्ज की गई.

सुबह का हाल

सोमवार सुबह 7:05 बजे दिल्ली का एवरेज AQI 366 रिकॉर्ड किया गया, जो साफ तौर पर बताता है कि शहर की हवा सांस लेने लायक नहीं है. कई इलाकों में पॉल्यूशन का लेवल ‘सीवियर’ यानी बहुत गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया. नरेला मॉनिटरिंग स्टेशन ने सबसे ज्यादा AQI 418 दर्ज किया, जो दिन की शुरुआत में ही चिंता बढ़ाने वाला रहा. इसके अलावा आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी और वजीरपुर जैसे इलाकों में भी AQI 401 से 408 के बीच रहा. वहीं, दिलशाद गार्डन ने थोड़ी राहत दी, जहां AQI 301 दर्ज हुआ, हालांकि ये भी वेरी पुअर कैटेगरी में ही आता है.

AQI कैटेगरी

सेंटरल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक AQI का स्केल कुछ इस तरह है, 0 से 50 अच्छा, 51 से 100 ठीक-ठाक, 101 से 200 मीडियम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 गंभीर. वैसे, मौजूदा हालात में दिल्ली के ज्यादातर इलाके आखिरी दो कैटेगरी में फंसे हुए हैं. वहीं, घनी धुंध की वजह से विज़िबिलिटी कम होने पर IGI एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की. इसमें कहा गया कि, लो विज़िबिलिटी प्रोसीजर लागू हैं. हालांकि उड़ानें सामान्य रूप से ऑपरेट की जा रही हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वो अपनी फ्लाइट की करेंट जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें. वैसे, रविवार को हालात और भी बिगड़े थे. तब करीब 100 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं और 200 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चलीं.

मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार को मीडियम लेवल की धुंध रहने की संभावना है. मैक्सिमम टेंपरेचर करीब 21 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम लगभग 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. रविवार को मिनिमम टेंपरेचर 9.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा था. इसके अलावा मैक्सिमम टेंपरेचर 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ेंः गुलमर्ग और सोनमर्ग में भारी बर्फबारी, जम्मू-कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ की शुरुआत, मुगल रोड बंद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?